दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने आर्केस्ट्रा डांसर के सिर में गोली मारकर की हत्या, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
झारखंड के पलामू जिले में रविवार को दोपहर सनसनीखेज वारदात सामने आई। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात हमलावर ने 30 साल की एक ऑर्केस्ट्रा डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी। पूजा कुमारी नाम की डांसर को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के निकट नर्तकी मोहल्ला स्थित उसके घर में सिर में गोली मारी गई। घटना रविवार की शाम चार बजे की है। पुलिस ने पीड़िता की लाश को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। हुसैनाबाद थाने के प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि घटना के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
हुसैनाबाद थाने के प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि हिरासत में लिए गए लोगों में अपराधी भी शामिल है। हुसैनाबाद उप-संभागीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद याकूब ने भी घटनास्थल का दौरा किया। मृत डांसर के परिवार का बयान दर्ज किया जा रहा है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अपराधियों ने महिला को फोन कर घर से बाहर बुलाया। पूजा देवी अपनी दस वर्षीया बेटी को साथ में लेकर घर से महज सौ कदम की दूरी पर पहुंची। अपराधियों ने उसे एक होटल के पास बुलाया जहां दोनों के बीच कुछ बातों को लेकर बहस होने लगी। इसी दौरान एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर उसकी बांई कनपटी में सटाकर गोली मार दी।
महिला की हत्या से आक्रोशित लोगों ने जपला दंगवार मुख्य सड़क को रविवार की शाम में जाम कर दिया हैं। उत्तेजित ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ मृतका के आश्रित को बीस लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव, एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया।