पुलिस के सामने भाई ओम प्रकाश व भतीजा प्रवेश उर्फ नीशू पत्नी के साथ मिलकर करते हैं, संतोष गुप्ता और संगीता गुप्ता से मारपीट
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से पूर्व भाजपा नेत्री संगीता गुप्ता फरियाद कर करके थक गई, परन्तु कोतवाली नगर की पुलिस नहीं करती कार्रवाई…
प्रतापगढ़। कोतवाली नगर प्रतापगढ़ में प्राथमिकी दर्ज कराना नहीं है, आसान कार्य। दो दिन पहले पूर्व भाजपा नेत्री संगीता गुप्ता और उनके पति संतोष गुप्ता के ऊपर उनके भाई ओम प्रकाश गुप्ता, भाभी अनीता गुप्ता पत्नी ओम प्रकाश, भतीजा प्रवेश उर्फ नीशू गुप्ता व उसकी पत्नी अनीता पत्नी प्रवेश गुप्ता ने एक आयोजन में खाना खाते समय मारा पीटा और संतोष गुप्ता के पास जो धन था, उसे छीन लिया। साथ ही मोबाइल भी छीन लिया। तहरीर दिए दो दिन हो गए। कोतवाली नगर की पुलिस न तो मुकदमा लिखाई और न ही चोटहिल का मेडिकल मोयना ही कराया। चोटहिल संगीता गुप्ता अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी से मिलकर याचना की। जिस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को मुकदमा लिखने का फोन पर आदेश दिया, परन्तु मुकदमा आज भी दर्ज नहीं हो सका।
मुकदमा दर्ज कराने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक “पूर्वी” दुर्गेश कुमार जी ने कोतवाली नगर पुलिस को निर्देशित किया, परन्तु चिलबिला चौकी के जिस दरोगा को निर्देशित किया, वह महोदय कल से फोन ही नहीं उठा रहे हैं। संतोष गुप्ता पुत्र पारस नाथ गुप्ता निवासी- महुली थाना- कोतवाली नगर, परगना व तहसील- सदर, जिला-प्रतापगढ़ और उनकी पत्नी संगीता गुप्ता के साथ के साथ दिनांक-13/02/2024 को देर शाम अपने ही परिवार के साथ भोज के आयोजन में मारपीट हुई। संतोष गुप्ता का आरोप है कि उनका मोबाइल (रेडमी-12) मोबाइल नम्बर- 9415440000 और जेब रखा पैसे को छीन लिया। उनको छुड़ाने उनकी पत्नी संगीता गुप्ता जब दौड़ी तो सभी लोग उसे भी बुरी तरह मारा पीटा, जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई हैं।
पूर्व भाजपा नेत्री संगीता गुप्ता की तहरीर पर कोतवाली नगर में अपराध संख्या- 0824/2023 आईपीसी की धारा- 323, 504, 506, 427 व 308 के तहत ओम प्रकाश पुत्र पारस नाथ गुप्ता, प्रवेश गुप्ता उर्फ नीशू पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता, सुनीता गुप्ता पत्नी ओम प्रकाश गुप्ता व अनीता पत्नी प्रवेश गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। दिनांक- 05/08/2023 को भी संतोष गुप्ता व उनकी पत्नी संगीता गुप्ता को लाठी डंडे से मारापीटा था, जिसका मुकदमा कोतवाली नगर अपराध संख्या- 0496/2023 दर्ज किया गया, परन्तु कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभी तक किसी मुकदमें में कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे उक्त लोग मनबढ़ हो गए और बार-बार संतोष गुप्ता और उसकी पत्नी को मार पीट कर लहूलुहान कर दे रहे हैं। जिस तरह से एक महिला को तीन चार लोग मिलकर मारते हैं, उसकी इजाजत सभ्य समाज नहीं देता।
सूबे में बाबा योगी आदित्य नाथ जी की सरकार है। कानून ब्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त रखने के बड़े-बड़े दावे पुलिस महकमें सहित स्वयं मुख्यमंत्री महोदय करते हैं। परन्तु जनपद प्रतापगढ़ में उन्हीं की पार्टी की महिला नेत्री को रोज मार खा रही है। वांछित लोगों के मन में कानून का जरा सा भय नहीं है। तभी तो आयेदिन उक्त सभी लोग संतोष गुप्ता व उसकी पत्नी को अपना शिकार बना रहे हैं। अपराध संख्या- 0824/2023 आईपीसी की धारा- 323, 504, 506, 427 व 308 के गंभीर धाराओं में ओम प्रकाश पुत्र पारस नाथ गुप्ता, प्रवेश गुप्ता उर्फ नीशू पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता, सुनीता गुप्ता पत्नी ओम प्रकाश गुप्ता व अनीता पत्नी प्रवेश गुप्ता वांछित हैं, परन्तु पुलिस आज तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की। लगता है कि कोतवाली नगर की पुलिस को किसी बड़ी घटना का इन्तजार है, तभी वह कार्रवाई करेगी।