गोरखपुर में ग्राम प्रधान ने 8 छात्रों को कुचला, 2 की हालत गंभीर,कार चलाना सीखते समय ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ा पांव
यूपी के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक स्कूल में कार सीख रहे ग्राम प्रधान ने आठ बच्चों को कुचल दिया। इस घटना से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में घायल बच्चों को सीएचसी भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान को हिरासत में ले लिया है।
ये घटना खोराबार क्षेत्र के रामपुर कंपोजिट विद्यालय का है। स्कूल की चहारदीवारी नहीं बनी है। ठंड का मौसम होने से बच्चे परिसर में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल परिसर में ही सोख्ता का निर्माण भी चल रहा था। बुधवार को करीब सवा 11 बजे ग्राम प्रधान लालबचन निषाद सोख्ता का काम देखने गए। उनके बेटे ने स्कूल परिसर में कार खड़ी की थी। प्रधान को कार चलानी नहीं आती है। फिर वह कार सीखने के लिए स्टेयरिंग पर बैठ गए। तभी अचानक ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे कई बच्चे कार की चपेट में आ गए।
झंडारोहण के लिए बने चबूतरे में टकराकर कार रुक गई। दुर्घटना से चीख-पुकार मच गई। बच्चे और महिला शिक्षक चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। दमामले की जानकारी पाकर एसपी सिटी केके बिश्नोई, सीओ कैंट मानुष पारीक, सीओ चौरीचौरा योगेंद्र नारायण सिंह, एसओ झंगहा सूरज सिंह व एसओ खोराबार आशीष सिंह पहुंचे। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। आरोपी प्रधान को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई। इस मामले में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। कार सीख रहे प्रधान ने बच्चों की जान जोखिम में डाली है। उसके खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।