पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद के बदले सुर, बोला योगी आदित्यनाथ जी बहुत बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री
लखनऊ। फूलपुर के पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद का सुर गुरुवार को बदला-बदला नजर आया। एक तरफ जहां अतीक की पत्नी सरकार पर आरोप लगाती रहती हैं तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात की जेल से लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में आए अतीक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुणगान गाते हुए नजर आए। अतीक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ बहुत बहादुर और ईमानदार हैं। वह बहुत मेहनत कर रहे हैं। माफिया अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल से कल रात ही लखनऊ आया था। बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे राजू पाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ पर है। पुलिस वैन में बैठे अतीक अहमद से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा तो वो सीएम योगी का गुणगान करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ जी बहुत बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं, बहुत मेहनत कर रहे हैं। अतीक अहमद को गुरुवार को लखनऊ के एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया। अतीक अहमद हाथ हिलाते हुए और हंसते हुए पुलिस वैन से नीचे उतरे और अपने समर्थकों का अभिवादन किया। राजू पाल हत्याकांड में आरोप तय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज में हुए बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी फूलपुर के पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद पर हत्या और आपराधिक साजिश की धाराओं में आरोप तय हो गया है। तीन नवंबर को अतीक अहमद की फिर कोर्ट में पेशी होगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार रात अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया गया। बताते चलें कि साल-2005 में एक दिन बाद देश भर में गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर पूरा प्रयागराज तिरंगे से पटा पड़ा था। इसी दिन शहर पश्चिमी से बहुजन समाज पार्टी से विधायक राजू पाल दोपहर लगभग तीन बजे स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल से वापस आ रहे थे। राजू पाल अपनी क्वालिस गाड़ी से थे और दूसरी स्कार्पियो गाड़ी में ड्राइवर महेंद्र, ओमप्रकाश के साथ चार अन्य लोग थे। क्वालिस चला रहे राजू के साथ वाली सीट पर उनके दोस्त की पत्नी रुखसाना बैठी थी। रुखसाना को चौफटका के पास से राजू ने गाड़ी में बैठाया था। इसके अलावा राजू के साथ संदीप यादव और देवीलाल भी गाड़ी में पीछे बैठे हुए थे। दोनों गाड़ियां सुलेमसराय जीटी रोड पर अमितदीप मोटर्स के सामने पहुंची ही थी कि एक गाड़ी राजू पाल की गाड़ी के आगे आई और एक ही पल में पांच हथियारबंद सामने वाली गाड़ी से बाहर आए और फायरिंग शुरू कर दी। अचानक सामने आई गाड़ी से संभलने का मौका मिलता कि सामने का शीशा चीरते हुए एक गोली राजू सीने में लगी।
माफिया अतीक अहमद के भाई की हार बनी राजू पाल की मौत की वजह राजू पाल हत्याकांड के पीछे की कहानी ये थी कि जब माफिया अतीक अहमद सांसद बने तो शहर पश्चिम की सीट खाली हो गई। शहर पश्चिमी सीट पर उपचुनाव हुआ तो अतीक के भाई अशरफ को राजू पाल ने चुनाव हरा दिया था। बस यहीं से झगड़े की नींव पड़ी। हालांकि राजू पाल दो बार पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था। बता दें कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई में सबसे बुरी मार माफिया अतीक अहमद और माफिया मुख्तार अंसारी पर ही पड़ी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर संगठित अपराध पर काबू पाया है। अतीक के साथ-साथ उसके गुर्गों पर भी लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। उसके और उसके गुर्गों की लगभग एक हजार करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। प्रयागराज से लेकर लखनऊ और गाजीपुर तक कार्रवाई हुई है। माफिया अतीक अहमद को अब शायद राजनीतिक दलों से समर्थन की आस नहीं दिख रही है। जिससे अब सीएम योगी का गुणगान गाना शुरू कर दिया है। अतीक द्वारा सीएम योगी का गुणगान गाने से भले ही सरकार की ओर से चल रही कार्रवाई से कोई राहत न मिले, लेकिन कभी अतीक को समर्थन करने वाले दलों में खलबली मच गई है।