लखनऊ में अवैध बंग्लादेशियों ने नगर निगम की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बुल्डोजर एक्शन में अवैध बस्ती हुई ध्वस्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश की राजधानी, देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के लोकसभा क्षेत्र लखनऊ में नगर निगम की टीम पर शहर में अवैध तरीके से रह कर कूड़ा उठाने वाले बंग्लादेशियों ने हमला कर दिया। चश्मदीदों के अनुसार, इन बंग्लादेशियों के समूह ने महिला नगर निगमकर्मियों के साथ भी मारपीट की, जिसमें उनके कपड़े तक फटने की खबर फैल गयी। नगर निगम की टीम पर हमले की सूचना पर लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त सरदार इंद्रजीत सिंह के साथ-साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद इस अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन कर दिया गया है। वर्षों से अधिकारियों और नेताओं के नापाक गठजोड़ से राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के लिए खतरा बने बांग्लादेशी खुलेआम झुग्गी डाल कर रहते हैं।
आरोप है कि पुलिस हो या प्रशासन, बिजली विभाग हो या जल निगम सबके हिस्से का हप्ता पहुंचा कर ये न सिर्फ झुग्गी डालते हैं, बल्कि उनसे बिजली, पानी का अवैध कनेक्शन भी दौड़ा लेते हैं। आज जब नगर निगम के अधिकारियों की पिटाई हो गयी तो नगर निगम भी एक्शन में आ गया। नहीं तो नागरिक के साथ चाहे जितनी बड़ी क्राइम हो जाये कोई इन बांग्लादेशियों की ओर आंख नहीं उठती। बताते हैं कि रविवार को जब सुबह लखनऊ नगर निगम की टीम पर इन लोगों ने हमला बोल दिया। तो लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल मौके पर पहुंच गईं। भारी पुलिसबल को बुला लिया गया। थोड़ी ही देर में वहां बुलडोजर भी आ गया और खाली प्लाट में बसी बस्ती पर बुलडोजर चल गया।
बस्ती में रहने वाले सरफुद्दीन का कहना है कि नगर निगम के लोगों से लड़ाई किसी दूसरी बस्ती के लोगों से हुई थी, मगर बुलडोजर यहां चल गया। हम तो यहां कूड़ा बीनने का काम करते हैं। आज अचानक झगड़ा हुआ तो हमारी बस्ती पर बुलडोजर चल गया।उसने कहा कि हम सभी बंग्लादेशी नहीं, बल्कि आसाम के रहने वाले है। समाचार लिखे जाने तक की सूचना के अनुसार, नगर निगम की टीम पर हुए इस हमले को लेकर इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमला करने वालों को हिरासत में भी लिया गया है।