प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत; एक की हालत गंभीर, बाजार से सामान खरीदकर लौट रहे थे घर
प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैरइरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
खरीदारी से लौटते समय हुआ हादसा…
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अगई सलवानी गांव निवासी दुखी पुत्र बुद्धू अपने परिचित मोहम्मद ईसा के पुत्र मोहम्मद शमीम के साथ रानीगंज कैथौला बाजार से सामान खरीदकर लौट रहे थे। दोनों जैसे ही रायबरेली-प्रतापगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल लालगंज सीएचसी लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन रायबरेली पहुंचने से पहले ही दुखी की मौत हो गई। मोहम्मद ईसा का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
लालगंज पुलिस ने रामराज वर्मा की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और गैरइरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।