प्रतापगढ़ सीएचसी में डॉक्टरों ने ब्राड डेड मरीज को मृत घोषित करने के बाद परिजनों ने खोया आपा जमकर की मारपीट व हंगामा
जनपद प्रतापगढ कुंडा क्षेत्र के सीएचसी में मारपीट जमकर हंगामा, डॉक्टरों और तीमारदारों में हुई जमकर मारपीट। ब्राड डेड मरीज को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया तो परिजनों ने खोया आपा, तीमारदारों व डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ के बीच हुई जमकर मारपीट टूटा सीएचसी में लगा सीसा। इस दौरान मची रही अफरातफरी और सहमे मरीज। राजा भइया के गढ़ में स्थित कुंडा सीएचसी उस समय अखाड़े में तब्दील हो गई जब एक मरीज को लेकर उसके परिजन अस्पताल पहुचे और डॉक्टरों ने परीक्षण कर बताया कि मरीज की मौत हो चुकी है, डॉक्टर द्वारा मरीज की मौत की जानकारी देते ही परिजन डॉक्टर पर टूट पड़े और पिटाई शुरू कर दी। डॉक्टर की पिटाई देख हॉस्पिटल में मौजूद अन्य डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी डॉक्टर के बचाव में उतर गए जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, किसी तरह से वहां मौजूद रहे लोगों ने मामले को शांत कराया।
मामला यह है कि महेशगंज इलाके के रायगढ़ कुटिलिया निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पांडेय के सीने में तेज दर्द उठा तो आननफानन में पड़ोसी कुलदीप बाइक से लेकर सीएचसी को भागे लेकिन गांव के पास ही बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों बाइक समेत गिर गए और सुरेंद्र अचेत हो गए तो चार पहिया वाहन से अचेतावस्था में सीएचसी कुंडा लेकर परिजन पहुंचे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और इस बात को सुनते ही मृतक के बेटे मुन्नू ने आपा खो दिया व परिजनों में आक्रोश फैल गया जो मारपीट व बवाल में तब्दील हो गया। इस बाबत सीएमओ गिरेन्द्र मोहन शुक्ल ने बताया कि घटना शुक्रवार की है मुझे सूचना दी गई कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में सीएचसी ले आया गया था, जिसके परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बात पर परिजन भड़क गए और तीमारदारों व डॉक्टरों के बीच मारपीट व हाथापाई हुई, इस मामले की जांच के लिए उप मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच सौंप दी है। रिपोर्ट मिलते ही जांच के आधार पर यदि डॉक्टर दोषी पाए जाते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और यदि मृतक के तीमारदार दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।