प्रतापगढ़ जेठवारा थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर दो समुदाय के बीच हुई मारपीट चली गोली घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में किया गया भर्ती
प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार में तीन दुकानदारों ने मिलकर दुकान के सामने ही नाली का निर्माण कराया था। निर्माण कार्य में लगे लेबर व राजगीर मिस्त्री को खर्च धनराशि देने के लिए मुमताज अहमद उम्र 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद युनूस निवासी गुदरी सराय इंद्ररावत थाना जेठवारा का निवासी है, डेरवा पुलिस चौकी से महज़ सौ मीटर की दूरी पर डेरवा बाजार मेन तिराहे पर जूते चप्पल की बहुत पुरानी दुकान है यह घर से अपनी दुकान पर लगभग 5:15 बजे आए और अपने पड़ोसी दुकानदार करण जो लवकुश मिष्ठान भंडार नाम से दुकान है, जब नाली निर्माण में खर्च हुए धनराशि को मुमताज अहमद ने करण से मांगने लगा तो दोनों में कहासुनी होने लगी हाथापाई करते हुए करण आक्रोश में आकर दुकान के अंदर गया तमंचा लेकर आया और हाथापाई करते समय तमंचे से निकली हुई गोली मुमताज अहमद के पीठ पर लग गई, सूचना पर थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार जेठवारा मयफोर्स के साथ पहुंचे घटनास्थल घायल को सीएचसी बाघराय इलाज के लिए भेज दिया, करण की दुकान से 315 बोर खोखा बरामद और करण समेत दो अन्य लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया, थाना जेठवारा फोर्स के साथ महेशगंज थाने की फोर्स भी मौके पर तैनात है, दो समुदाय का मामला होने के कारण डेरवा बाजार के व्यापारियों में काफी तनाव है, एडिशनल एसपी पश्चिमी रोहित मिश्र घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे घायल की हालत को गंभीर देखते हुए सीएचसी बाघराय से प्रयागराज के लिए किया गया रेफर।