प्रतापगढ़ में चोरी के शक में लोगों ने मासूम बच्चे को दी तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ में गणेश पूजा देखने गए एक 13 साल के बच्चे की चोरी के शक में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बच्चे को कुछ लोग एक खंभे से बांधकर तालिबानी किस्म की सजा दे रहे हैं। जिसका वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि किसी के बच्चे के साथ कोई इस तरह की हरकत ना करें।
मासूम को लोगो पहले खंभे से बंधकर पीटा जा रहा है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नाबालिग बार-बार रहम की भीख मांग रहा है। उसे छोड़ दिया जाये, लेकिन लोग उसे पीटते जा रहे है. इस बीच वह जोर जोर से चिल्ला रहा है।
मामले में 5 लोग गिरफ्तार…
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में शुभम, धीरज, अनूप, गोविंदा, विजय नाम हैं। जिन्हें अब एक मासूम बच्चे की पिटाई को लेकर जरूर पस्तावा हो रहा होगा कि यदि इस मासूम के साथ इस तरह पेश अनहि आते हॉट उन्हें जेल की हवा नहीं काटनी पड़ती है. बताना चाहेंगे कि घटना करीब 13 दिन पुरानी है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।