प्रतापगढ़ रानीगंज थाना क्षेत्र में बेटे ने पिता की हत्या कर दफना दी लाश फिर कराया गुमशुदी रिपोर्ट दर्ज
बेटे संजय पटेल ने अपने साथियो के साथ बनाई थी अपने पिता कि हत्या करने की साजिश…
प्रतापगढ़। एक माह पूर्व घर से लापता हुए वृद्ध की उसके बेटे ने ही हत्या कर शव नाले में दफना दिया था। पुलिस ने नरकंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपित बेटे सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रानीगंज थानाक्षेत्र के शाहपुर निवासी बद्री प्रसाद पटेल (60) 12 जून को घर से लापता हो गए थे। इसके करीब दो हफ्ते बाद बेटे संजय पटेल ने पिता की स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जबकि बद्री प्रसाद की बेटी अंशिका ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर पिता के हत्या की आशंका जताई थी। गुरुवार शाम पुलिस ने प्रयागराज के बहरिया थानांतर्गत सारी पट्टी नाले की खोदाई कराई जहां पर एक नरकंकाल बरामद हुआ। जिसकी पहचान मृतक बद्री प्रसाद पटेल के रूप में की गई।
पुलिस के अनुसार मृतक के क्रियाकलापों से बेटा नाखुश चल रहा था। मृतक बैंक में रखे पैसे भी नाजायज खर्च कर रहा था। बेटे के पूछने पर वह कुछ नहीं बताता था। इस पर संजय ने अपने साथियों दिनेश पटेल निवासी सघनगंज थाना सोरांव प्रयागराज और शिवपाल उर्फ मुनीम निवासी मंडल भासो थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की योजना बनाई। 12 जून को दिनेश पटेल ने फोन कर बद्री प्रसाद को बुलाया और अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया। रास्ते में सारा पट्टी नाले के पास उसने बाइक को रोक दी। जहां पर पहले से मौजूद संजय और शिवपाल ने बद्री प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को वही नाले में दफन कर दिया। हत्या में प्रयुक्त दो बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है और खोदाई में मिले नरकंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।