प्रतापगढ़ में दबंगों से परेशान परिवार ने थाने के सामने सड़क पर लेटकर जताया विरोध, पुलिस पर मिलीभगत लगाया का आरोप
प्रतापगढ़ सड़क पर लेटकर किया विरोध प्रदर्शन, हाइवे पर प्रदर्शन देख पहुंची पुलिस, पड़ोसी से जमीन का चल रहा है विवाद, पुलिस ने आश्वासन देकर सड़क से हटाया, हाइवे पर विरोध प्रदर्शन का वीडियो वायरल,फतनपुर थाना क्षेत्र का मामला। पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से निराश होकर एक परिवार ने फतनपुर थाने के सामने सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों को हटाने के लिए पुलिसकर्मी आग्रह करते रहे लेकिन परिजन सड़क पर लेटे रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आरोप है कि फतनपुर थाना क्षेत्र के सुरवा मिश्रपुर गांव के एक व्यक्ति की पुश्तैनी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं।
वह काफी दिनों से थाने और तहसील का चक्कर लगा रहा है। इसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री से भी जनता दर्शन में जाकर की। आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से दबंग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे आक्रोशित होकर बुधवार को गृहस्वामी पूरे परिवार के साथ थाने के सामने पहुंचकर हाईवे पर लेट गया। इससे पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मौके पर महिला और पुरुष पुलिस कर्मी पहुंच गए और परिजनों को समझाने बुझाने में जुटे रहे।