प्रतापगढ़ में गैंगस्टर की 29 लाख की संपत्ति जब्त; 14 मामलों में वांछित अंकुर त्रिपाठी का मकान कुर्क, कई संगीन मामले हैं दर्ज
प्रतापगढ़ में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना अन्तू के वांछित अपराधी अंकुर त्रिपाठी उर्फ उद्भव त्रिपाठी की 29 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है।
अंकुर त्रिपाठी पर हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत 14 गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में उप जिलाधिकारी सदर शैलेंद्र वर्मा और थाना कोहंडौर व अन्तू पुलिस की टीम शामिल रही।
कुर्क की गई संपत्ति में 40×50 वर्ग फीट का एक मंजिला मकान है। इसमें तीन कमरे, एक बरामदा, किचन और बाथरूम शामिल हैं। यह मकान ग्राम कोल बजरडीह में स्थित है। पुलिस के अनुसार यह संपत्ति आपराधिक गतिविधियों से कमाए गए पैसों से बनाई गई है।
पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जो भी वांछित अपराधी सरेंडर नहीं करेंगे, उनकी अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति भी इसी तरह कुर्क की जाएगी। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत की गई है।