सिर्फ 25 साल की उम्र में ही साल- 1984 में मुकुल वासनिक बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र से पहली बार निर्वाचित हुए थे, सांसद... राजनीतिराजस्थान राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक देश के उच्च सदन राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Jun 10, 2022 463 देश में जहाँ कांग्रेस का दिन प्रतिदिन जनाधार समाप्त हो रहा है, वहीं राजस्थान में जहाँ कांग्रेस की सरकार है, वहाँ से राज्यसभा की तीनों सीटों पर चुनाव जीतकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बता दिया है कि अभी राजस्थान में उनका जनाधार कम नहीं हुआ है और पार्टी के विधायकों समेत संगठन में एकजुटता भी है। तभी राजस्थान में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार चुनाव जीत सके। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक बहुत ही कम उम्र में ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे। सिर्फ 25 साल की उम्र में ही साल- 1984 में वे बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र से पहली बार सांसद बने। इसके बाद साल- 1991, साल- 1996 और साल- 2009 में भी लोकसभा चुनाव जीते। हालांकि मुकुल वासनिक तीन बार लोकसभा का चुनाव हार भी चुके हैं। मुकुल वासनिक सितंबर, 2020 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव बने। अब वह देश की सबसे बड़ी अदालत के उच्च सदन में कांग्रेस की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे। निर्वाचन 463 Share