गला दबाकर की गई छात्रा की हत्या के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, संदिग्धों से पूछताछ जारी
तिकुनिया (लखीमपुर)। तीन दिन पूर्व नाबालिग छात्रा की हुई हत्या मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। सीओ निघासन अभी जांच पड़ताल की ही बात कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ है।
गन्ने के खेत में मिला था नाबालिग का शव…
रविवार को तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के मदरसे में पढ़कर वापस घर लौटते समय लापता हुई क्षेत्र की नाबालिग छात्रा का सोमवार को शव गन्ने के खेत में बरामद हुआ था। इस मामले में रविवार को रात 11:35 मिनट पर तिकुनिया कोतवाली पुलिस ने काफी हीलाहवाली के बाद गुमशुदगी दर्ज की थी। जिसके बाद से छात्रा के परिवारजन तिकुनिया पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते रहे थे।
घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली…
अब घटना के तीन दिन बाद भी तिकुनिया पुलिस के हाथ खाली ही हैं। नाबालिग छात्रा के साथ दरिंदगी करने वालों का पता तक नहीं लग सका है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में अवश्य लिया है, लेकिन घटना का खुलासा करने में सफल नहीं हो सकी है। जबकि घटना को लेकर परिवारजनों व क्षेत्रवासियों में काफी गुस्सा है। सीओ निघासन ने सिर्फ इतना कहा कि मामले में जांच पड़ताल चल रही है। जल्द राजफाश किया जाएगा।