पंद्रह हजार के इनामी बदमाश और पुलिस से हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में मेरठ-बागपत मार्ग पर रविवार की रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस के अनुसार बाइक सवार को रुकने का इशारा गया तो वह भाग निकला। पुलिस ने घेरा बंदी की तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान 15 हजार के इनामी के रूप में हुई, पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए। मेरठ-बागपत मार्ग पर देर रात पुलिस को बदमाश के सक्रिय होने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बाइक सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर पिलाना-बंथला मार्ग पर भाग निकला।
पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार को रोका तो उसने पुलिस पर तमंचे से फायर किया, पुलिस ने जवाबी करवाई करते हुए फायर किया जिसमे बदमाश पांव में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने पिलाना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया। थानाप्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है की पकड़ा गया बदमाश जीशान पुत्र रहीस कुरेशियान कस्बे बागपत का रहने वाला है। जीशान पर बागपत सहित गाजियाबाद जिले में गोकशी, पशुक्रूरता, आर्म्स एक्ट सहित चार मुकदमे पंजीकृत हैं। पकड़े गया बदमाश 15 हजार का इनामी है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस व एक खोका व पल्सर बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाश पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जाएगा।