छठे चरण में राजधानी दिल्ली की सभी सीटों पर 25 मई को होगा मतदान
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और वहाँ अरविंद केजरीवाल जी मुख्यमंत्री हैं। फिलहाल दिल्ले की सभी सातों सीटों पर भाजपा का कब्ज़ा है। भाजपा ने दिल्ले के कई उम्मीदवार बदल भी दिए हैं। देखना होगा कि इस बार लोकसभा चुनाव-2024 में भाजपा अपनी सभी सीटों पर वापसी कर पाती है या उसमें कमी आती है।