उमेश पाल हत्याकांड राहिल हसन ने कहा-गुलाम का एनकाउंटर होता है तो नहीं लेंगे उसकी लाश
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुलाम हसन के शिवकुटी में रसूलाबाद मेहंदौरी स्थित मकान को सोमवार को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान उसके भाई और भाजपा अल्संख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष राहिल हसन ने कहा कि उनके परिवार का गुलाम हसन से कोई तालमेल नहीं था। गुलाम बचपन से ही काफी कट्टर था और आपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके चलते परिवार के लोगों की छवि समाज में खराब हुई है। कहा कि अगर पुलिस गुलाम हसन का एनकाउंटर करती है तो वह उसकी लाश तक नहीं लेंगे।
कहा कि सीसीटीवी देखकर पहले तो यकीन नहीं हुआ कि उनका भाई भी ऐसा काम कर सकता है। कहा कि गुलाम ने परिवार के लोगों की बात कभी नहीं मानी। उसके चलते परिवार को आज यह दिन देखना पड़ रहा है। पुलिस गुलाम का एनकाउंटर करे या न करे हम एनकाउंटर के बाद लेने के लिए भी तैयार नहीं है। उसके भाई का कहना है कि गुलाम पहले अपराधिक किस्म का था इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। पुलिस अपनी कार्रवाई करे।