ADG जोन, प्रयागराज के द्वारा कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत आमजन को त्वरित व सुलभ पुलिस सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु वर्चुअल माध्यम से जनपद प्रतापगढ़ में 3 नवीन थाना,1 पुलिस चौकी, 25 आर्दश चेकिंग प्वाइंट्स व महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का किया गया उद्घाटन
आज दिनांक 28/07/22 को ADG जोन, प्रयागराज के द्वारा कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत आमजन को त्वरित व सुलभ पुलिस सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु वर्चुअल माध्यम से जनपद में 3 नवीन थाना,1 पुलिस चौकी, 25 आर्दश चेकिंग प्वाइंट्स व महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का उद्घाटन किया गया ।
थाने का विवरण…
1- थाना देल्हूपुर, 2- थाना दिलीपपुर व 3- थाना लीलापुर ।
आर्दश चेकिंग प्वाइन्ट्स का विवरण…
1- गायघाट, कोतवाली नगर, 2- कटरा, कोतवाली नगर, 3- सुखपाल नगर, कोतवाली नगर, 4- पूरे अन्ती, अन्तू, 5- किठावर, थाना अन्तू, 6- लोहिया नगर, थाना अन्तू, 7- अन्तू जालिया नगर, नगर पंचायत, थाना अन्तू, 8- पूरे कोलाहल, थाना कोहड़ौर, 9- जामताली, थाना रानीगंज, 10- आर0डी0आर0पी0सएस0पी0जी0कालेज(जेठवारा रोड) थाना मान्धाता, 11- पकड़ी मोड़, फतनपुर, 12- जगनीपुर, फतनपुर, 13- पूरेघना(अमवाही), थाना पट्टी, 14- मन्दाह बैरियर, थाना कन्धई, 15- वीरमऊ दीवानगंज बैरियर, थाना कन्धई, 16- सारडीह चौकी सैफाबाद, थाना आसपुर देवसरा, 17- बढ़नी मोड़, थाना जेठवारा, 18- कटरा गुलाब सिंह, थाना जेठवारा, 19- विहार शकरदहा मोड़, थाना बाघराय, 20- अगई(रायबरेली मोड़) थाना लालगंज, 21- कंदई, थाना नवाबगंज, 22- लेहदरी पुल, थाना नवाबगंज, 23- खिदिरपुर, थाना हथिगवां, 24- करेंटी रोड, थाना मानिकपुर, 25- हिसामपुर तिराहा(मनगढ़), थाना कुण्डा ।
चौकी का विवरण…
1- चौकी मन्दाह, थाना कन्धई ।