काशी में कदम रखते ही एक्शन में दिखे पीएम मोदी, गैंगरेप मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे।पीएम मोदी का ये 50वां दौरा है। पीएम मोदी एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी पुलिस आयुक्त,मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व काशी में हुए गैंगरेप के बारे में विस्तार से जानकारी ली।पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो। पीएम मोदी ने इसके लिए व्यापक व्यवस्थाएं करने को लेकर निर्देश दिए।
बता दें कि हाल ही में काशी में दिल दहला देने वाला एक ऐसा केस सामने आया है,जिससे हड़कंप मच गया। 19 साल की युवती के साथ 23 आरोपियों ने पूरे 9 दिन तक गैंगरेप किया।इसमें अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की तलाश जारी है। आरोपी लगातार 9 दिन तक युवती को अलग-अलग होटल में लेकर जाते थे और उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ गैंगरेप करते थे। आरोपियों के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।