मेरठ में जेई की बेटी का दिनदहाड़े घर के बाहर से अपहरण, 3 करोड़ की मांगी फिरौती
मेरठ में एक 7 साल की मासूम बच्ची का अपहरण हो गया। वह स्कूल से घर लौट रही थी, तभी घर के बाहर खड़ी एक कार में युवक ने उसे बैठा लिया और साथ ले गया। इसके बाद बच्ची के पिता को फोन कर बोला कि पैसे का बंदोबस्त कर लो। यह सुनते ही घर में चीख पुकार मच गई। हालांकि, बच्ची महज 2 घंटे बाद ही घर वापस आ गई। किडनैपिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
यूपी के मेरठ में जल निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) की बेटी का सोमवार को अपहरण हो गया। घटना नौचंदी थाना इलाके के शास्त्री नगर की है। यहां रहने वाले महबूब नाम के युवक जो जल निगम में JE हैं। उनकी बच्ची मायशा का अपहरण हुआ था। किडनैपर मासूम को घर के बाहर से कार में बैठाकर ले गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्ची स्कूल से घर लौट रही थी। घर की नजदीक ही उसका अपहरण कर लिया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में जींस और शर्ट पहने एक युवक दिखाई दिया।
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कार का गेट खोलता है और फिर बच्ची से उसका बैग लेकर अपने कंधों पर टांग लेता है। उसके बाद मासूम को कार में बैठाकर साथ ले जाता है। घटना के कुछ देर बाद बच्ची के पिता के पास कॉल आई। कहा गया कि पैसों का बंदोबस्त कर लो। जल्दी जगह बताता हूं। इसके बाद उनकी कॉल नहीं आई। डरा सहमा परिवार किडनैपर्स की कॉल का इंतजार करता रहा। तकरीबन 2 घंटे बीतने के बाद बच्ची खुद घर लौट आई।
बेटी के पिता ड्यूटी पर थे। उसी दौरान कॉल आया था। इससे घबराकर वह घर पहुंचे। स्कूल में कॉल किया, तो पता चला कि बेटी निकल गई थी। फिर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो, माजरा समझ आया ।पुलिस में तहरीर दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। परिवार में दहशत का माहौल है।