कंगना रनौत को CISF की महिला जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मारा थप्पड़
चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। CISF की महिला जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा। आरोपी महिला जवान किसानों पर दिए गए कंगना से बयान से नाराज थी। मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत दिल्ली आ रही थी। मंडी से रवाना होने से पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया था और लिखा था कि दिल्ली बुला रही है। कंगना रनौत के साथ दिल्ली आते वक्त यह घटना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई। सीआईएफ की महिला जवान को हिरासत में लिया गया है।
बोर्डिंग के समय मारा थप्पड़…
जानकारी के अनुसार बीजेपी की सांसद कंगना रनौत UK707 से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही हैं। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी। एलसीटी कुलविंदर कौर सीआईएसएफ यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। उसके बाद मिस्टर मयंक मधुर जो कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे थे। उन्होंने ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इस पूरी घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मंडी जीत का जश्न मनाने के बाद कंगना रनौत दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। एक्ट्रेस ने सबसे पहले मां का आशीर्वाद लिया और उसके बाद पर्पल कलर की साड़ी पहन कर रवाना हुई थी।
कब क्या हुआ…
मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट फ्लाइट के जरिए कंगना रनौत को दिल्ली आना था। इसके लिए कंगना रनौत हवाई अड्डे पर पहुंची थीं। जब वह एसएचए इलाके में तलाशी के लिए पहुंची तो सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनकी तलाशी ली और तलाशी के बाद महिला कांस्टेबल ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया। कुलविंदर कौर ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने पंजाब की महिलाओं के बारे में घटिया बयान दिया था। कंगना ने कहा था कि पंजाब की महिलाएं पैसों के लिए किसान आंदोलन में शामिल होती हैं। घटना के बाद काफी हड़कंप मच गया। इसके बाद स्थिति संभलने पर कंगना रनौत ने कहा कि वह दिल्ली में गृह मंत्रालय से शिकायत करेंगी। इसके बाद फ्लाइट ने शाम 4:10 बजे उड़ान भरी तो वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाले कुलविंदर कौर को सीआईएसएफ के कमांडेंट ने हिरासत में लिया है।
कंगना बोलीं-मुझे किया हिट…
कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। कंगना राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर साझा किए एक वीडियो में कहा कि नमस्ते दोस्तों! मेरे पास बहुत ज्यादा फोन कॉल आ रहे हैं। मीडिया के भी और शुभचिंतकों के। सबसे पहले बता दूं कि मैं पूरी तरह ठीक हूं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट में जो हादसा हुआ। वह सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान हुआ। वहां से मैं सिक्योरिटी चेक करके जैसे ही निकली, तो दूसरे केबिन में सीआईएसएफ की जो महिला कर्मचारी थी। उन्होंने साइड से आकर मेरे चेहरे पर हिट किया। इसके बाद गालियां देने लगीं। कंगना रनौत के साथ मोहली एयरपोर्ट पर हुई यह घटना तेजी से वायरल हुई है। कंगना रनौत ने इस घटना को शॉकिंग बताते हुए कहा है कि पंजाब में आतंक और हिंसा बढ़ रही है।