इरफान सोलंकी मामले के मुख्य गवाह की मौत, हार्ट अटैक से गई जान, पूर्व सपा विधायक के खिलाफ दी थी गवाही
कानपुर। सीसामऊ से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर दर्ज आगजनी के मुकदमे में मुख्य गवाह विष्णु सैनी की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। विष्णु ने इरफान के भाई रिजवान सोलंकी, हिस्ट्रीशीटर शौकत अली पहलवान समेत अन्य लोगों पर जाजमऊ थाने में रंगदारी समेत अन्य धाराओं में भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आगजनी मामले में विष्णु की गवाही हो चुकी थी। इसी मामले में इरफान समेत अन्य को न्यायालय ने सजा सुनाई थी।
जाजमऊ थानाक्षेत्र के डिफेंस कालोनी में नजीर फातिमा का घर फूंकने के मामले में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद हैं। इस मामले में कल्याणपुर गूबा गार्डन निवासी विष्णु सैनी मुख्य गवाह था। विष्णु सैनी की गवाही पर ही इरफान व उसके भाई रिजवान समेत सात लोगों को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई थी।
इसके अलावा विष्णु सैनी ने आरोप लगाया था कि 24 अक्तूबर को जब वह न्यायालय में गवाही देने गया था तो पेशी पर आए इरफान के भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान समेत अन्य सात आरोपियों ने गवाही न देने के लिए धमकाया और रंगदारी मांगी थी। इस मामले में भी रिजवान और शौकत पहलवान समेत अन्य पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि विष्णु सैनी की मौत की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम हुई है, पता लगाया जा रहा है।