भोले नगरी बनारस का शिव मंदिर और बगल में कथित ज्ञानवापी मस्जिद की असल कहानी को जानिये

वाराणसी। मुगलकाल में औरंगजेब के द्वारा तोड़े गए शिव मंदिर के मूल पिलर अब भी जिंदा मंदिर की गवाही दे रहे हैं। ऐसे हजारों मस्जिदें हैं, जिनकी नींव में मंदिर विद्यमान है। आज जब गलती को सुधारने का वक्त आया है तो सेक्युलर पार्टियां अडंगा डाल रही हैं। धार्मिक स्थल पर अपने धर्म के मुताविक मंदिर और मस्जिद का निर्माण कराना प्रत्येक ब्यक्ति का धार्मिक अधिकार है। परन्तु किसी धार्मिक स्थल पर किसी की भावनाओं को आहात करते हुए अपनी और और पुरुषार्थ से उसे विध्वंस करके मन्दिर पर मस्जिद बना लेना और उसका नाम परिवर्तित कर देना एक राजा का नैतिक कार्य नहीं कहा जा सकता। बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में ही एकदम बगल में मस्जिद का होना ही इस बात का संदेह पैदा करता है कि जो मस्जिद का स्ट्रक्चर खड़ा है वह वास्तव में मस्जिद का है अथवा मंदिर को विध्वंस करके बनाया गया है। ज्ञानवापी मस्जिद की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। 

दरअसल बाबरी ढ़ांचा गिरने के बाद कांग्रेस ने ज्ञानवापी के पश्चिम स्थित श्रृंगार गौरी का दर्शन बिना किसी आदेश के बंद करा दिया था, जिस पर राखी सिंह सहित पांच मातृ शक्तियों ने एक मुकदमा वाराणसी के सिविल जज के न्यायालय मे दाखिल करते हुये मांग किया है कि किस आदेश के अंतर्गत श्रृंगार गौरी का पूजन केवल नवरात्रि के चतुर्थी तिथि के अतिरिक्त वर्ष भर के लिये बंद कर दिया गया। पता चला कि कोई आदेश नही था, बस तुष्टीकरण के लिये कांग्रेस सरकार ने रोक लगाई थी। जिसकी जानकारी होने पर मोदी सरकार ने वहां सदैव दर्शन पूजन का अधिकार देते हुये चोरी गई। मां अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से लाकर वहां प्राण प्रतिष्ठा कराकर स्थापित करा दिया। तब से ही आदम कालीन सोच वाले हरे टिड्डों का कबीला चिढ़ा बैठा है।

राखी सिंह आदि के मुकदमे मे जब न्यायालय से कहा गया कि श्रृंगार गौरी जिनके पूजन के बिना शिव पूजा अधूरी मानी जाती है के दर्शन पूजन करने और विश्वेश्वर परिवार यानि महादेव के परिवार के सभी विग्रहों की यथास्थिति बनाये रखने के साथ स्थल की वर्ष-1991 से पूर्व की स्थिति बहाल करने की मांग किया है। जिससे उनकी याचना पर न्यायालय से ज्ञानवापी परिसर मे स्थित विग्रहों की वर्तमान स्थिति जानने के लिये वादीगण ने कोर्ट से कमीशन कराये जाने का प्रार्थनापत्र दिया, जिससे विवादित परिसर मे स्थित विग्रहों सहित श्रृंगार गौरी मंदिर की स्थिति की प्रथम दृष्टया जानकारी मालूम हो सके। जिसको स्वीकार करते हुये कोर्ट ने एक एडवोकेट कमिश्नर को नियुक्त करते हुये निर्देश दिया कि विवादित परिसर की वीडियोग्राफी करा कर कोर्ट मे वीडियो और रिपोर्ट 10 मई तक प्रस्तुत किया जाय। अब जिन्हे नहीं मालूम, उन्हे बताना चाहता हूं कि यह एडवोकेट कमिश्नर होता क्या है ?

चूंकि हर विवादित स्थल पर कोर्ट द्वारा जाकर वहां कि वास्तविक स्थिति को देखना प्रैक्टिकली संभव नही होता है। इसलिये प्रत्येक जिले मे सिविल मुकदमो के लिये एडवोकेटस् की एक सूची न्यायालय द्वारा जारी की जाती है, जो बतौर कोर्ट की आँख के रूप मे विवादित स्थलों पर जाकर वहां की वास्तविक स्थिति को देखकर, नक्शा बनाकर या आदेशानुसार वीडियोग्राफी कराकर विवादित स्थल की बाबत अपनी आख्या कोर्ट के सम्मुख प्रस्तुत करते हैं। इस रिपोर्ट पर भी कोर्ट पक्षों से आपत्ति मांगती है। फिर कोर्ट उस कमीशन पर निर्णय करती है कि यह साक्ष्याधीन पुष्ट होने योग्य है या नही। यह है एडवोकेट कमिश्नर का काम, जिस पर मुसरिम कौम दो दिन से अल्ला ओ अकबर का नारा लगा कर हाय तौबा मचा कर सर्वे मे बाधा पहुंचा कर अपने को नंगा कर रहा है। एकदम UCC की तरह जिसका ड्राफ्ट तक अभी न तैयार है और न सामने आया है। जबकि हिंदू पक्ष श्रृंगार गौरी का सर्वे कराने के लिये प्रत्येक स्थित मे तैयार है।

अब आइये बात करते हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद के इस विवाद को लेकर कोर्ट के वीडियोग्राफी कराये जाने के आदेश को मुस्लिम पक्ष द्वारा इंकार करने को लेकर आखिर वो क्यों वीडियोग्राफी कराये जाने से मना कर रहे हैं। क्यों बाधक बन रहे हैं, उन्हे किस बात का डर है ? क्या ज्ञानवापी की सच्चाई से लेकर श्रृंगार गौरी मंदिर की वर्तमान स्थलीय सच्चाई की पोल खुल जाने के डर से भयाक्रांत है ? क्योंकि पूरा मुसरिम समाज जानता है कि हर जगह की तरह इस मज्जिद का निर्माण भी मंदिर पर हुआ है। जिसके साक्ष्य बहुत मिटाने के बाद भी चारो तरफ बिखरे हैं, जो चीख चीख कर कह रहे हैं कि यहां कोई मस्जिद नहीं बल्कि हिंदू मंदिर पर बना एक कलंक है, बाकी वहां अपने महादेव की ओर मुख करके महादेव की प्रतीक्षा करते बैठे नंदी महाराज सारी सच्चाई स्वयं बता दे रहे हैं।

कमीशन का उद्देश्य है कि क्या वहां विग्रहो को क्षति पहुंचाई गई है ? क्या श्रृंगार गौरी को नुकसान पहुंचाया गया है ? क्या अपने किये गये पाप को कमीशन होने से नंगा हो जाने के कारण और स्थल का सच सामने आ जाने से ही पूरा मुसरिम समाज घबराया है कि वो ही मंदिरो के विध्वंसक रहे हैं। उन्होंने ही गैर मुस्लिम पूजा स्थलो को गिराकर वहां मस्जिदे बनाई। विवादित स्थल के साक्ष्य साबित कर देंगे कि इस्लाम शांति का मुखौटा ओढ़ कर विध्वंस करता रहा है। इससे उनके द्वारा फंसने पर खेले जाने वाले फर्जी विक्टिम कार्ड की हवा निकल जायेगी।इससे वो अयोध्या जी की तरह एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने नंगे हो जायेंगे। यह सब नही तो और कौन सा कारण है जो मुस्लिम कौम कोर्ट के आदेश के बाद भी ज्ञानवापी परिसर की वीडियोग्राफी कराने से रोक रही है और भाग रही है ? जबकि हाईकोर्ट से कमीशन रोकने की उनकी याचिका खारिज तक हो चुकी है। 

एक साधारण सी वीडियोग्राफी वाले सर्वे से क्यों मुंह छिपा कर भाग रहे हो भाईचारे का खोखला ढ़ोल पीट कर गंगा जमुनी तहजीब के फर्जी तराने गा गाकर विक्टिम कार्ड खेलने वाले मोमिनो, हां मोमिनो, तुमसे एक बात और कहूंगा कि चाहे जितना सियापा मचा लो, न वीडियोग्राफी सर्वे, न ही कमीशन रोक पाओगे। आज नहीं तो कल सच सामने आयेगा। ताजा-ताजा सलवार उतार कर, उछलते हरे टिड्डों को कह रहा हूं जो अपने हिंदू पुरखों को भूल कर गजनी से लेकर गोरी तक के लश्कर में शामिल आक्रांताओं का फातिहा पढ़ने को शान समझते हैं। उन सब का सच सामने आ जायेगा कि अलतकिया की ओट में गजवा-ए-हिंद का खेल ऐसे लोग मिलकर कैसे खेल रहे हैं ? बाकी इनको जानना चाहिये कि अयोध्या प्रकरण में हमारे प्रभु श्रीराम के कोप को झेल नहीं पाये हो तो हमारे महादेव का तांडव तो अभी बाकी है, जिसको बर्दाश्त करने की औकात तुम्हारे अंदर नहीं है। फिलहाल अब विश्वास हो रहा है कि नंदी महाराज जी की प्रतिक्षा भी अब शीघ्र समाप्त होने जा रही है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     मध्य प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के चयन के लिए बैठक, तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होंगे उम्मीदवार     |     अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान, अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट     |     ढोंगी बाबा ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, तंत्र-मंत्र का झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम     |     LOVE के लिए ‘लाडले’ का खून; प्रेमी के साथ मिलकर मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट     |     झारखंड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा;  7 लोगों की हुई मौत, 2 दर्जन से अधिक लोग हुए घायल     |     बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस     |     देवर की शादी होते ही भाभी ने फांसी लगाकर दी जान     |     हर्ष फायरिंग; तिलक समारोह में मनबढ़ों ने चलाई गोली, युवक के कंधे पर लगी, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती     |     1979 बैच का फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर पुलिस को गुमराह करने वाला बुजुर्ग और साथी गिरफ्तार     |     करहल हत्याकांड में नया खुलासा; पहले युवती को पिलाई शराब, फिर नोंचा जिस्म, परिजन ने बताया क्यों हुआ बेटी का कत्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000