कुर्सी टूटने पर जमकर चले लाठी डंडे, मौके पर एक की मौत, कई घायल
थाना मैलानी क्षेत्र के गांव गंगापुर में शुक्रवार की रात एक कुर्सी टूटने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि उनमें लाठी-डंडे चलने लगे। दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में सिर पर लाठी लगने से जागेश्वर (45) की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायल एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बांकेगंज पुलिस चौकी के गांव गंगापुर निवासी सुंदरलाल की कुर्सी घर के बाहर रखी थी। शुक्रवार की रात रंजीत उधर से निकला और कुर्सी पर बैठ गया, जिससे कुर्सी से टूटने की आवाज आई। बताते हैं कि इससे सुंदरलाल और उसके परिवार के लोग भड़क गए। कुर्सी तोड़ने का आरोप लगाते हुए लाठी डंडे लेकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर रंजीत को बचाने उसके चाचा जागेश्वर, बुआ कांति देवी व परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। इससे सुंदरलाल और उसके परिवार के लोग उन पर भी लाठी डंडे चलाने लगे, जिससे रंजीत के परिवार के कई लोग घायल हो गए। जमकर लाठी-डंडे चलने से गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख आरोपी भाग निकले। सभी घायलों को एंबुलेंस 108 से बांकेगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसमें जागेश्वर और कांति देवी की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। जहां जागेश्वर (45) पुत्र लालता की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी खिलौना की तहरीर पर विपिन, भूरे, सुंदरलाल और लक्ष्मी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घायलों में रंजीत की दादी समकोरा पत्नी लालता प्रसाद आदि के ज्यादा चोटें आना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव में पुलिस बल किया तैनात
खूनी संघर्ष में जागेश्वर की मौत होने और कई लोगों के घायल होने के बाद से गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की बना हुआ है। इसको देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है। गांव मे ऐहतियातन पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापा डाल रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। एसओ मैलानी निराला तिवारी ने बताया कि घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। एहतियातन गांव में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।