बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर होटल कारोबारी को गोलियों से भूना उत्तरप्रदेशसुल्तानपुर यूपी में उड़ाई जा रही कानून की धज्जियां, बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या By Mahfooz Khan Last updated Oct 9, 2024 200 सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में हत्या का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने इच्छाराम नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है। बाइक सवार बदमाश ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि इच्छाराम पहले प्रधान का चुनाव लड़ चुका है। चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम का गठन कर दिया है। SHO बल्दीराय के मुताबिक घटना में शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है। जबकि अपराधियो की पकड़ के लिए अभियान जारी है। ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है। जिसको लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर पुलिस दस्ता तैनात है। आवश्यकता पड़ने पर और सहायता मंगाई जाएगी। अपराध 200 Share