लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे करेगा घोषणा, 7 से 8 चरणों में चुनाव का कार्यक्रम हो सकता है, घोषित
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में सियासी पारा काफी चढ़ गया है। सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर रही हैं। इसी बीच लोकसभा चुनाव की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग 16 मार्च को अपरान्ह आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बता दें कि पिछली बार लोकसभा चुनाव का बिगुल 10 मार्च, 2019 को बजा था। तब देश में 7 चरणों में मतदान हुआ था। 11 अप्रैल को पहले दौर का मतदान हुआ, जबकि 19 मई को सातवें यानी आखिरी दौर का मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी।
विज्ञान भवन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग करेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
16 मार्च को दोपहर 3:00 बजे दिल्ली विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग करेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान। चुनाव आयोग 7 से 8 चरणों में चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो सकता है। चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग शनिवार को दोपहर तीन बजे करेगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। ये विधानसभा चुनाव ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होंगे। आखिकार वह समय आ ही गया, अब लोकसभा 2024 के चुनाव की तारीखों का सिर्फ ऐलान होना शेष है।
सत्ताधारी दल भाजपा ने जारी की है, 250 उम्मीदवारों की लिस्ट
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। अभी तक भाजपा की तरफ से दो लिस्ट जारी की गई हैं। जिनमें अभी तक 250 उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। बुधवार को जारी हुई बीजेपी की दूसरी लिस्ट में पार्टी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक से 20-20 उम्मीदवार और गुजरात से 7, हरियाणा एवं तेलंगाना से 6-6 उम्मीदवार, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से 2-2 और त्रिपुरा, दादर एवं नगर हवेली से 1-1 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।