मदुरै ट्रेन हादसा:सीएम योगी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को मिलेगी दो-दो लाख की आर्थिक मदद
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। सीएम ने घटना पर रेल मंत्री से बात की।
सीएम योगी ने यूपी के घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने कमान संभाल ली है। सीएम ने स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। ट्रेन हादसे को लेकर यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070 जारी कर दिया है।
कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नम्बर…
1070 (टोल फ्री)
9454441081
9454441075
बता दें कि लखनऊ से रामेश्वरम जा रही इस ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में आग लगी थी। मदुरै रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। इस आग में झुलसकर 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। आग टूरिस्ट कोच में लगी थी।