माफिया अतीक के गुर्गों ने मांगी 10 लाख की रंगदारी,जान से मारने की दी धमकी, एफआईआर दर्ज
बरेली। कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई माफिया अशरफ के मारे जाने के बाद भी आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इनके गुर्गे लोगों को धमकाने और रंगदारी मांगने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला बरेली का है। जहां जेल में बंद माफिया अशरफ के साले सद्दाम के पार्टनर आरिफ ने दस लाख रूपए की रंगदारी मांगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसटीएफ ने माफिया सद्दाम को बीते माह दिल्ली से गिरफ्तार किया था।जेल में बंद रहने के बाद भी सद्दाम के साथी लोगों को धमकाने का काम कर रहे हैं। सद्दाम के पार्टनर ने सुभाष नगर के नेकपुर के रहने वाले काशीनाथ से 10 लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में आईजी के आदेश पर बारादरी थाने में फाहम लॉन के मालिक आरिफ समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हुई है।
पीड़ित काशीनाथ ने बताया कि उन्होंने 24 फरवरी 2023 को नवादा शेखान के रहने वाले श्यामलाल से जमीन का सौदा किया था। एक अक्टूबर को उन्होंने प्लॉट की साफ-सफाई कराई और ताला डाल दिया। अगले दिन दो अक्टूबर को अपने प्लॉट पर निर्माण शुरू करने पहुंचे। इस दौरान आरिफ अपने गुर्गों के साथ आ धमका। उसने धमकी दी कि वह माफिया अशरफ के साले सद्दाम के साथ कॉलोनी में पार्टनर है। उसका सारा काम वही देख रहा है।सद्दाम की धमकी देकर 10 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। काशीनाथ ने बताया कि मामले की शिकायत बारादरी थाना पुलिस से की गई थी, लेकिन थाना पुलिस की सद्दाम के पार्टनर से साठगांठ के चलते सुनवाई नहीं हो सकी।
काशीनाथ ने बताया कि गुरुवार को मामले की शिकायत आईजी डॉ राकेश सिंह से की।इसके बाद आईजी ने मामले को गंभीरता से लिया और उनके आदेश पर थाना बारादरी में फाहम लॉन के मालिक मोहम्मद आरिफ, उसके बेटे मोहम्मद फारिक, फाहम लॉन के मैनेजर धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध कब्जा करने और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। काशीनाथ ने बताया कि आरिफ ने फर्जी बैनामा और दान पत्र तैयार कराकर अपने बेटों के नाम रजिस्ट्री करवा दी।जबकि उन्होंने जिस काश्तकार से जमीन की रजिस्ट्री कराई वह अपने हिस्से की जमीन पहले ही बेच चुका है।अब हमको भूमाफियाओं से जान का खतरा भी है।