बरेली-संगम एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, बड़ा हादसा होने से टला
प्रयागराज। बरेली से प्रयागराज संगम की ओर आ रही बरेली एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। ट्रेन की स्पीड बेहद धीमी होने की वजह से ट्रेन डिटेल होने से बच गयी। केवल रेल इंजन के पहिये ही डिरेल हुए। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से पहले ही ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया।
घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन प्लेटफार्म से लगभग 500 मीटर की दूरी थी। इंजन के डिरेल होते ही तेज आवाज के साथ ट्रेन बहुत झटके से रुक गयी। तेज झटके से इंजन से सटे पहले कोच से लेकर आखिरी कोच लोग हिल गये। रेल यात्रियों में खलबली मच गई। मामले को समझने के लिए लोग ट्रेन से बाहर आ गए।
पांच घंटे करनी पड़ी मशक्कत…
बरेली से चलकर प्रयागराज संगम आ रही बरेली-संगम एक्सप्रेस का इंजन के छह पहिए डिरेल हो गए थे। फिरहाल इस घटना से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। रेल इंजन के डिरेल की घटना के बाद प्रयागराज संगम से प्रयाग जंक्शन के बीच लगभग दो घंटे तक रेल संचालन ठप रहा। टेक्निकल टीम और रेलवे हेल्पर्स की करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत बाद इंजन को पटरी पर चढ़ाया जा सका। फिरहाल इस पूरे घटना क्रम व घटना के कारणों की जांच के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने अंतरविभागीय जांच टीम गठित कर दी है। यह टीम तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।