मेरठ में टला बड़ा हादसा, 35 फीट ऊंची कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकराई ,सात कांवड़िए झुलसे
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में इस बार कांवड़ यात्रा में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। बागपत फ्लाईओवर पर डीजे कावड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, इससे कई कांवड़िए झुलस गए।कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। दिल्ली के महादेव के भक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के शालीमार बाग हैदरपुर से 14 कांवड़िए हरिद्वार से 35 फीट ऊंची कांवड़ लेकर आ रहे थे।बागपत फ्लाईओवर पर कांवड़ हाइटेंशन लाइन से टकरा गई। इसके बाद तेज धमाका हुआ और कांवड़ में आग लग गई। हादसे में सात कांवड़िया झुलस गए। पुलिस और लोगों ने कांवड़ में लगी आग बुझाई और झुलसे कांवड़ियों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकराने की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा और कई थानों की पुलिस-फोर्स मौके पर पहुंची।
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सभी कांवड़ियों की हालत खतरे से बाहर है। मामूली रूप से झुलसे हैं। गनीमत रही की कांवड़ लकड़ी की थी अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।