गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए बना फर्जी DSP, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजस्थान के झुंझुनूं में पुलिस ने एक फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ पुलिस ने उससे थ्री स्टार लगी वर्दी भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह युवक अपनी गर्लफ्रेंड पर इंप्रेशन झाड़ने के लिए खुद को डीएसपी बताकर घूम रहा था। इस दौरान आरोपी युवक बिना नंबर की बाइक के साथ घूमता हुआ दिखा। इस पर पुलिस ने रोक कर पूछताछ की तो उसका सारा राज सामने आ गया। पुलिस ने उसके बैग से डीएसपी की वर्दी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गर्लफ्रेंड पर इंप्रेशन दिखाना युवक को पड़ा भारी…
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक बाकरा निवासी निशांत (24) पुत्र राजेंद्र मील है। युवक अपनी गर्लफ्रेंड पर इंप्रेशन जमाने के लिए खुद को डीएसपी बताता था। साथ ही डीएसपी की वर्दी पहनकर शहर में घूम रहा था। इंदिरा नगर में एक पार्क के समीप वह बिना नंबर की बाइक से घूम रहा था, तभी पुलिस को बाइक पर पुलिस का स्टिकर और बत्ती लगी देख कर शंका हुई और पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो वह सकपका गया। उसका सारा राज सामने आ गया। इस दौरान पुलिस ने उससे आई कार्ड के बारे में पूछा, तो वह नहीं दे सका। इसके अलावा बाइक के कागजात भी नहीं थे, युवक के बैग की तलाशी ली तो उसमें से थ्री स्टार लगी हुई वर्दी भी बरामद हुई।
जूते के कारण पुलिस ने खोल दिया युवक का राज…
इंदिरा नगर में पार्क के समीप आरोपी युवक के पास बिना नंबर की बाइक, जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। इस बाइक को देखकर पुलिस को शंका हुई और उन्होंने बाइक पर बैठे हुए युवक से पूछताछ की, तो उसकी बातों से पुलिस का संदेह और बढ़ गया। पुलिस ने उसके जूते पर नजर डाली, तो उनका शक पक्का हो गया। उसने काले रंग के जूते पहन रखे थे, जबकि पुलिस के अधिकारी लाल रंग के जूते पहनते हैं।
इसके अलावा युवक के पास जो वर्दी रखी थी, उस पर आरपीएस की जगह राजस्थान पुलिस लिखा हुआ था। इस वर्दी पर थ्री स्टार भी लगे हुए थे। इन सब तथ्यों को देखकर पुलिस को विश्वास हो गया कि यह युवक फर्जी है, बाद में पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सारा राज सामने आ गया। फिलहाल पुलिस युवक से आगे की पूछताछ करने में जुटी हुई है।