आर्य समाज मंदिर में कराई जा रही थी फर्जी आधार कार्ड से शादी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी तरीके से शादी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें आर्य समाज मंदिर के अध्यक्ष बृजेश शास्त्री और संयोजक जयकरन है। पुलिस के मुताबिक शादियों में जो गवाह दिए जाते हैं उनके फर्जी आधार कार्ड तैयार किया जाता है। फोटो भी साफ नहीं होती है। जांच करने पर आधार कार्ड फर्जी निकले हैं। ब्रिज नगरी आर्य समाज संस्था नंदग्राम के नाम से शादी कराई जाती थी।
पुलिस के मुताबिक, इनकी जो मुख्य संस्था है प्रदेश में आर्य समाज संस्था उसने इनका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया था। फिर भी शादी करवाई जा रही थी और प्रमाण पत्र दिया जा रहा था। पैसे कमाने के लिए इस तरीके से शादी कराई जा रही थी. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे भी SIT की जांच चल रही है। गाजियाबाद पुलिस को आशंका है कि उन्होंने कई नाबालिगों की भी शादी कराई है। पुलिस ने इनके सारे रिकॉर्ड जब्त कर जांच कर रही है।
DCP सिटी ने दी जानकारी…
इस संबंध में डीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आर्य समाज संस्था है ब्रज नगरी नंदग्राम में उसके दो व्यक्ति गिरफ्तार हुए हैं, उसके जो अध्यक्ष हैं विजय शास्त्री और दूसरे जयकरन जो संयोजक थे, दोनों को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस के द्वारा, इसमें इंस्पेक्टर कोतवाली एक एसआईटी गठित है जिसके विवेचना कर रहे हैं। उनको सूचना मिली कि इनके द्वारा शादियों में जो गवाह दिए जाते हैं वो फर्जी ढंग से आधार कार्ड तैयार करके गवाह तैयार किए जाते हैं और फोटो इस आधार कार्ड पर अस्पष्ट आती है। जब उसको चेक कराया गया तो वो फर्जी निकला।
इसके अलावा इनकी प्रदेश स्तर पर लखनऊ में जो मुख्य संस्था है उसके द्वारा इसका रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जा चुका है। इसके बाद भी इनके द्वारा शादी कराई गई है और शादी का प्रमाण पत्र दिया गया है, इस तरह से इनके द्वारा अनैतिकृत ढंग से लाभ लेने के लिए शादी कराई जा रही थी, इन दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है और अग्रिम कार्रवाई इसमें प्रचलित है।