नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर पूर्व प्रधान महिला को मारी गोली
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के भोला गांव की बुजुर्ग पूर्व प्रधान की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के समय घर में बच्चे और बेटी भी मौजूद थी। हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, कंकरखेड़ा क्षेत्र के भोला गांव की रहने वाली पूर्व प्रधान सोहनवीरी (54) नारायण गार्डन कॉलोनी में अपनी बेटी निशा के यहां आई थीं। जहां बुधवार दोपहर बाद कुछ बदमाश घर में घुसकर सोहनवीरी की गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, फॉरेन्सिक एकस्पर्ट्स की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलित किया। पूर्व प्रधान की बेटी ने दामाद समेत अन्य को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश रोहटा रोड की तरफ फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घर में सीसीटीवी में दोनों बदमाश कैद हो गए हैं।
पूर्व प्रधान सोहनवीरी की बेटी निशा ने बताया कि हमलावर मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे। नकाबपोश उन्हें कमरे में ले जाने को बोल रहे थे। इसी बीच उनकी मम्मी ने विरोध किया तो एक नकाबपोश ने गोली मार दी। जबकि एक अन्य ने चाकू से भी कई वार मां पर किये और फरार हो गए। पड़ोसियों की मदद से पूर्व प्रधान को अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बेटी निशा का आरोप है कि हत्या प्रॉपर्टी विवाद को लेकर की गई है। उनके भाई की पूर्व में हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। भाई का चार करोड़ रुपये ले लिए है। करोड़ों की प्रॉपर्टी के लेनदेन को लेकर उनका मुकदमा चल रहा था। मां इस मामले में पैरवी कर रही थी।
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि कंकरखेड़ा में महिला की गोली मारकर घायल कर दिया गया था, जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पारिवारिक विवाद के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के दामाद और अन्य दो नामजद के खिलाफ तहरीर दी गई है। इनसे ही पूर्व में विवाद चल रहा था। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. एसपी सिटी के नेतृत्व में टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।