मेरठ के MBA छात्र की अहमदाबाद में हत्या, नम आंखों से हुआ अंतिम संस्कार, बिलखती रही मां और बहन

मेरठ। अहमदाबाद में मेरठ एमबीए छात्र प्रियांशु जैन की चाकू से गोदकर रविवार की रात को हत्या कर दी गई थी। जिसका शव मंगलवार को मेरठ पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने नम आंखों से प्रियांशु जैन का अंतिम संस्कार कर दिया है। प्रियांशु के परिवार वाले अब हत्यारों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। अहमदाबाद पुलिस ने हत्या के आरोपी का एक स्केच भी जारी किया है। प्रियांशु जैन की मां बार बार बेसुध हो जाती है। बार बार यही कहकर रो पड़ती है कि, उनके बेटे को चाकू नहीं मारता, उसको डांडा मार देता, थप्पड़ मार देता, कम से कम उसकी जान तो ना जाती। यही बात बार बार कहकर वो बेसुध हो जाती है।

प्रियांशु जैन की बड़ी बहन गितिका ने बताया कि, लास्ट टाइम जब उसकी भाई से बात हुई थी तब वो अपना सूट सिलवाने अपने दोस्त के साथ बाहर जा रहा था। उसके बाद उसके दोस्त का कॉल आया। उनका भाई पढ़ाई में भी काफी अच्छा था। अहमदाबाद पुलिस ने काफी मदद की है। आरोपी का स्केच भी उन लोगो ने बनाया है। हम चाहते हैं कि अरोपी जल्द पकड़ा जाना चाहिए।

बोपल पुलिस स्टेशन के पीआई बीटी गोहिल ने इस मामले में कहा कि, हमने 450 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और अभी तक आरोपियों का पता नहीं चला है। मृतक के दोस्त के बताए पहचान के आधार पर आरोपी का स्केच जारी किया गया है। सभी से अपील है कि स्केच से मिलते जुलते आदमी दिखे तो पुलिस को सूचित करें।

बता दें कि मेरठ के थाना पल्लवपुरम स्थित तिरुपति गार्डन कॉलोनी निवासी एमबीए के छात्र प्रियांशु जैन (24) की गुजरात के अहमदाबाद में कार सवारों ने बाइक में टक्कर लगने पर सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी। प्रियांशु अहमदाबाद के मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन में पढ़ाई कर रहा था। प्रियांशु की मौत की सूचना मिलते ही पिता, जीजा और बहन अहमदाबाद रवाना हो गए थे।

पल्लवपुरम लावड़ रोड स्थित तिरुपति गार्डन काॅलोनी में पंकज जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी रीनू जैन, बड़ी बेटी गितिका जैन और बेटा प्रियांशु साथ रहता था। पंकज का शारदा रोड पर रोक्सी इंडस्ट्रीज के नाम से ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स का शोरूम है। पत्नी रीनू हाउसवाइफ हैं। बेटी गीतिका की शादी हाल ही में हो चुकी है। वह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इम्प्लाई है। पंकज जैन के बेटे प्रियांशु जैन ने अहमदाबाद के कॉलेज में दो वर्ष पूर्व एमबीए में एडमिशन लिया था।

प्रियांशु के मौसा राजीव गोयल ने बताया कि प्रियांशु दीपावली की छुट्टी पर मेरठ आया था। दीपावली मनाने के बाद वह चार नवंबर को कॉलेज चला गया था। रविवार दोपहर प्रियांशु ने अपने परिजनों से फोन पर बात की थी और दोबारा जल्दी घर आने की बात कही थी। राजीव गोयल ने बताया कि रविवार रात प्रियांशु अपने दोस्त पृथ्वीराज परीक्षित दास महापात्रा के साथ बाइक से एक बेकरी पर केक लेने गया था। केक खरीदने के बाद दोनों छात्र बाइक से अपने हॉस्टल के लिये लौट रहे थे।

बोपल चौराहे के पास एक कार से उनकी बाइक टक्करा गई। इस बात पर दोनों पक्षों में कुछ बहस के बाद प्रियांशु अपने दोस्त के साथ आगे चला गया, लेकिन कार सवारों ने लगभग 200 मीटर तक पीछा करके ओवरटेक कर बाइक रुकवा ली। इसके बाद कार सवार युवकों ने प्रियांशु व पृथ्वीराज पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. घटना को अंजाम देने ने के बाद आरोपी कार समेत मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की मदद से घायल प्रियांशु और उसके दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्रियांशु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने परिजनों को फोन पर सूचना दी।

राजीव गोयल के अनुसार अहमदाबाद में प्रियांशु और उसके दोस्त पृथ्वीराज का जल्द ही कैंपस प्लेसमेंट के तहत एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंटरव्यू होना था। दोनों इंटरव्यू के लिए नया सूट सिलवाने को अपने दोस्त की बाइक लेकर टेलर के पास भी गए थे। प्रियांशु को सफल आदमी बनाने के लिए इतनी दूर पढ़ने के लिए भेजा था। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि दीपावली के कुछ दिन बाद ही उन्हें ऐसी दुखद खबर मिलेगी।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     मध्य प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के चयन के लिए बैठक, तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होंगे उम्मीदवार     |     अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान, अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट     |     ढोंगी बाबा ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, तंत्र-मंत्र का झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम     |     LOVE के लिए ‘लाडले’ का खून; प्रेमी के साथ मिलकर मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट     |     झारखंड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा;  7 लोगों की हुई मौत, 2 दर्जन से अधिक लोग हुए घायल     |     बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस     |     देवर की शादी होते ही भाभी ने फांसी लगाकर दी जान     |     हर्ष फायरिंग; तिलक समारोह में मनबढ़ों ने चलाई गोली, युवक के कंधे पर लगी, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती     |     1979 बैच का फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर पुलिस को गुमराह करने वाला बुजुर्ग और साथी गिरफ्तार     |     करहल हत्याकांड में नया खुलासा; पहले युवती को पिलाई शराब, फिर नोंचा जिस्म, परिजन ने बताया क्यों हुआ बेटी का कत्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000