नाबालिग द्वारा चलाई जा रही टेंपो ने चेकिंग कर रहे दो पुलिस उप-निरीक्षकों समेत 6 लोगों को रौंदा उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़ में नाबालिग ड्राइवर ने मचाई तबाही; चेकिंग के दौरान अनियंत्रित टेंपो ने 2 दरोगा समेत 6 को रौंदा, दोनों दरोगा की हालत गम्भीर By Mahfooz Khan On Jan 11, 2025 995 प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज मोड़ पर शनिवार शाम करीब 4 बजे एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही टेंपो ने चेकिंग कर रहे दो पुलिस उप-निरीक्षकों समेत 6 लोगों को रौंद दिया। हादसे में घायल दरोगा विनीत यादव और धीरेंद्र कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है। देल्हूपुर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। अन्य चार घायलों का इलाज प्रतापगढ़ जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया है। पुलिस ने नाबालिग ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने घायलों के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। अपराध 995 Share