जनपद प्रतापगढ़ में आधुनिक युवाओं को अवैध असलहा रखने की लग गई लत
शौक भी एक नशा है। चाहे वह शौक खाने पीने की हो अथवा कपड़ा पहनने व असलहा रखने की शौक हो ! वह असलहा भले ही अवैध हो, परन्तु आजकल के युवा अवैध असलहा रखने से भी नहीं डरते, भले ही उनके खिलाफ मुकदमा लिख उठे और जेल की हवा तक खा ले, परन्तु शौक पूरी होनी चाहिए। यूपी का ए क जिला ऐसा जहां पर पढ़ने लिखने की उम्र में किताब कलम की जगह युवाओं को अवैध असलहों से प्यार है। क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखने के लिए तमंचे के साथ तो कहीं पिस्टल के साथ तस्वीर कैद कर उसे सार्वजनिक कर देते हैं ताकि उनका भवकाल कायम रहे।
आज के युवा उसी के बल पर अपना दबदबा बनाते हैं। जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार हर्ष फायरिंग, हबीबी तो अवैध तमंचे के साथ तस्वीर वायरल हो रही हैं। तेजतर्रार कप्तान सतपाल अंतिल के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस ऐसे शख्स पर लगातार कार्रवाई कर रही है। परंतु एक तरफ कार्रवाई तो होती है तो दूसरी तरफ पुनः दूसरे ब्यक्ति की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। देखना यह है कि वायरल हो रही युवक की फोटो में जो असलहा उसने अपने पैंट में खोंस रखा है, वह असलहा वैध है अवैध ? यह तो पुलिस की जांच का विषय है, परंतु इस तस्वीर से यह कयास लगाया जा सकता है कि जिस उम्र में पढ़ने की जिज्ञासा और सीखने की ललक हो, उस उम्र में आधुनिक युवाओं को तमंचे से प्यार का नशा चढ़ा हुआ है। तस्वीर में जो लड़का कैद हुआ है वह जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिहरपुर कैलहा गांव का सोनू उर्फ दिलशाद है। अब देखना है कि जिले के कप्तान साहेब असलहे के शौकीन उस युवक पर कारवाई कर जेल भेजते हैं अथवा क्षमा कर देंगे।