मां ने चार साल के मासूम को फ्रिज से लड्डू चुराकर खाने की दी खौफनाक सजा, गर्म तवे पर बैठाकर जलाया
गाजियाबाद में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां पर एक सौतेली मां ने चार साल के बच्चे को गर्म तवे पर बैठाकर जलाया। बच्चे का बस इतना ही दोष था कि उसने बिना पुछे फ्रिज में रखे लड्डू को खा लिया था।
कब का है मामला…
दरअसल ये मामला 30 जनवरी का है, जहा एक सौतेली मां ने अपनी मां के साथ मिलकर चार साल के बच्चे को गर्म तवे पर बैठा दिया। क्योंकि उसने फ्रिज में रखे लड्डू चुराकर खा लिए थे। इस मामूली बात को लेकर दोनों महिलाओं ने बच्चे के साथ बर्बरता की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद दोनों मां-बेटी को गिरफ्तार किया गया और बच्चे को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया।
5 फरवरी को बच्चे के पिता ने शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब इस दर्दनाक घटना के पीछे की पूरी सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है।