बेटे की हत्या कर मां ने लगाई फांसी, ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप, पति और ससुर हिरासत में
कानपुर। कोतवाली थानाक्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना हुई। जहां अपने साढ़े 14 महीने के बेटे की हत्या करने के बाद मां ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। डयूटी खत्म करके घर लौटी दादी और पति ने घर का गेट खुला देखा तो शंका हुई। दोनों जैसे ही अंदर पहुंचे तो वहां का दृश्य देख उनका कलेजा कांप गया। कमरे में बेड पर बच्चे का शव पड़ा था वहीं महिला फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।
हृदयविदारक घटना से चीखपुकार मच गई। इस दौरान घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंचे डीसीपी और कोतवाली पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। इसके साथ फोरेंसिक टीम के साक्ष्य घटना के साक्ष्य एकत्र किए। वहीं पुलिस ने फिलहाल पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं वारदात की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा काटा और पति ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
उर्सला कंपाउंड निवासी राजू वाल्मिकी बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करते हैं। उन्होंने अपने पुत्र सुमित वाल्मिकी की शादी 24 नवंबर 2022 को लालबंगला निवासिनी 35 वर्षीय स्नेहा से कराई थी। शादी के बाद वर्ष 2023 नवंबर में बेटा सम्राट हुआ। सुमित एक प्राइवेट पैथालॉजी में लैब टेक्नीशियन है। उर्सला कंपाउंड में सुमित अपनी दादी रानी के साथ रहता है। वह स्थानों पर सफाई का काम करती है। वहीं पिता और मां राजकुमारी व दो बेटे रंजीत और अमित कल्याणपुर आवास विकास में रहते हैं। कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय के अनुसार रोज सुमित काम से लौटने के बाद दादी के साथ घर लौटता था।
सोमवार शाम को भी वह दोनों लौटे तो दरवाजा खुला पड़ा था। इस पर दोनों को शंका हुई। उनके अनुसार पहले दादी अंदर पहुंची तो वहां का नजारा देख उनकी चीख निकल पड़ी। इस पर पति सुमित भी अंदर पहुंचा और दहाड़ मार-मारकर रोने लगा। आनन-फानन परिजनों, मायके पक्ष और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर डीसीपी रवींद्र कुमार, कोतवाली फोर्स ने जांच शुरू। घटना की गहनता से जांच के लिए फोरेंसिक टीम से घटना के साक्ष्य एकत्र किए गए। सूचना पाकर मायके पक्ष से स्नेहा का भाई समीर, मां नीतू और नाते रिश्तेदार पहुंचे और जमकर ससुरलीजनों पर बेटे और पत्नी का हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा।
उन लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ मना कर दिया। इस दौरान पुलिस से भी उन लोगों की तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने बेटे सम्राट और मां स्नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि मां ने बच्चे को गला दबाकर मारा है, या फिर तकिया रखकर जान ली। इस घटना के बाद पति सुमित और ससुर राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।