श्रीमती सावित्री ओझा (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ वरिष्ठतम अधिवक्ता रामराज ओझा की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री ओझा का प्रयागराज में ईलाज के दौरान हुआ निधन By Ramesh Tiwari Rajdar On Dec 9, 2024 138 प्रतापगढ़। जनपद के वरिष्ठतम अधिवक्ता रामराज ओझा की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री ओझा आयु 78 वर्ष लगभग जिनके करीब 1 महीने से स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज न्यूरोलॉजी विभाग में आईसीयू में इलाज चल रहा था, जिनकी मृत्यु दिनांक- 9 दिसंबर, 2024 को हो गई। वह काफी दिनों से अस्वस्थ थी। उल्लेखनीय है कि इनके चार पुत्र ऋतुराजनंदन ओझा सिविल न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता है। हेमंत नंदन ओझा मजदूर नेता एवं श्रम कानून के सलाहकार, शरद नंदन ओझा उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में अधिवक्ता है और चौथे पुत्र रितु पति नंदन ओझा भी सिविल न्यायालय प्रतापगढ़ में वकालत करते हैं। समाचार 138 Share