अपराधराजस्थान SDM को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा पुलिस हिरासत से फरार, पथराव में 10 पुलिसकर्मी घायल By Pratibha Rajdar On Nov 14, 2024 263 एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाला नरेश मीणा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है। टोंक के समरिवता गांव में देर रात बबवाल के बीच नरेश मीणा फरार हो गया। इधर, सीएम भजनलाल शर्मा ने डीजीपी से टोंक के समरावता गांव में देर रात हुए विवाद की जानकारी ली। एसडीएस को थप्पड़ जड़ने वाला नरेश मीणा पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में देर रात भारी बवाल हुआ। पुलिस और नरेश मीणा के समर्थक आमने-सामने आ गए। पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो नरेश मीणा के समर्थक भड़क गए। उन्होंने पुलिस के वाहन में आग लगा दी और पत्थरबाजी की। पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। पुलिस के जवान बूथ में घुसे। सीएम भजनलाल ने डीजीपी यूआर साहू से मामले की जानकारी ली और पूरे मामले में सख्ती से निपटने के आदेश दि।ए सीएम ने मंत्री कन्हैयाल चौधरी से भी बात की। samachar 263 Share