श्रीधाम वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के समीप, तीन मंजिला पुरानी इमारत की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत, तीन घायल
मथुरा। श्रीधाम वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के समीप में बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। दुसायत क्षेत्र में एक पुराने जर्जर हो चुके मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे श्रद्धालु समेत अन्य लोग चपेट में आ गए। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान नही हो सकी।
श्रीधाम वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर दुसायत क्षेत्र में स्थित गिरधारी बागवाला के पुराने मकान के ऊपरी हिस्से की दीवार गिरी। घटना शाम करीब छह बजे की है। दुर्घटना में पांच लोगो की मौत हो गई है। तीन घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। आपको बता दे कि जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त मार्ग से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजर रहे थे। मृतकों में भी श्रद्धालु हैं। श्रीधाम वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर दुसायत क्षेत्र में स्थित गिरधारी बागवाला के पुराने मकान के ऊपरी हिस्से की दीवार गिरी।
घटना शाम करीब छह बजे की है। दुर्घटना में पांच लोगो की मौत हो गई है। तीन घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुराने और जर्जर भवनों को विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा उसका निरीक्षण किया जाता है और उसकी देखकर उसके ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई किये जाने का प्राविधान है, परन्तु वोटबैंक की राजनीति के चलते जनप्रतिनिधियों की सिफारिश पर ऐसे भवनों की कार्रवाई पर दबाव डालकर भवन स्वामी अपना भवन तो बचाने में सफल रहते हैं। सिस्टम से तो भवन स्वामी अपना भवन बचा लेते हैं, परन्तु जब प्रकृति उसे जमीदोज करती है तो हालात ऐसे हो होते हैं। अब जब जनहानि हुई तो प्रशासन और शासन दोनों की कुंभकर्णी नींद खुली है।