सीमेंट और सरिया का नया रेट हुआ जारी, जानिए आज का ताज़ा रेट
सबसे महत्वपूर्ण ईंटें, सरिया और सीमेंट हैं, ईंट की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होता, लेकिन सीमेंट और सरिया के दाम बहुत जल्दी बदल जाते हैं, मौजूदा समय में सीमेंट और सरिया दोनों के दाम गिरे हुए हैं, तो आइये जानें क्या है। आज के सरिया और सीमेंट का ताज़ा रेट-
घरों में प्रयुक्त सामग्री जैसे सरिया और सीमेंट के दाम समय-समय पर घटते-बढ़ते रहते हैं। पिछले 6 महीनों में स्टील की कीमत में 40 फीसदी की गिरावट आई है। इस तरह आपका घर बनाने का खर्च कम हो जाएगा।
ताजा जानकारी के मुताबिक, घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें अभी भी सामान्य स्थिति में हैं। तो अगर आप इस समय घर बनाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर समय है। वहीं, सरिया के रेट की बात करें तो सरिया का रेट 70 हजार प्रति टन के आसपास चल रहा है। वहीं, सरकार साड़ी पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी अलग से वसूलती है, जबकि सीमेंट के रेट की बात करें तो सीमेंट का रेट 400 रुपये प्रति बोरी से नीचे चल रहा है।