प्रतापगढ़ पहुँचे नवागत एसपी डॉ अनिल कुमार ने कार्यभार किया ग्रहण, मातहतो संग की बैठक कर मीडिया से हुए रूबरू
प्रतापगढ़। चंदौली जनपद से विदा होकर प्रतापगढ़ में अपने पारी की शुरुवात करने पहुँचे नये एसपी डॉ अनिल कुमार। पदभार ग्रहण करने के बाद अपने मातहतों की मीटिंग ली और मीडिया से अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए जिले के वासियों को संदेश भी दिया।
जनता की समस्या का तत्काल निस्तारण,लॉ एंड ऑर्डर बेहतर करना और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करना मेरी पहली प्राथमिकता।
वाराणसी जोन के चंदौली जिले में अपराधियों की कमर तोड़, प्रतापगढ़ में अपराधियों की कुंडली लेकर पहुंचे हैं, नये एसपी डॉ अनिल कुमार। प्रेस कांफ्रेंस में बोले नये एसपी डॉ अनिल कुमार कि जनता की समस्या का तत्काल निस्तारण करना, लॉ एंड ऑर्डर बेहतर करना, अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करना और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करना मेरी पहली प्राथमिकता।
पुलिस महकमें में हर कप्तान की कप्तानी करने का अपना-अपना अंदाज होता है। 2 वर्ष, 11 माह से भी अधिक समय तक प्रतापगढ़ में लम्बी पारी खेलने वाले पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल का अपना अंदाज था और नए पुलिस कप्तान का अपना अलग अंदाज है। कुछ दिन समझने के बाद ही एक्शन के मूड में आते हैं, पुलिस कप्तान।
फ़िलहाल नए कप्तान डॉ अनिल कुमारने साफ़ किया कि भ्रष्ट थानेदारों व पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। थाने स्तर पर जनता की समस्या का तत्काल निस्तारण हो, समय से जनता की समस्या का निस्तारण न करने वाले थानाध्यक्षों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। किसी को बख्शा नहीं जायेगा।
चंदौली जिले में महज 11 महीने के कार्यकाल में अपराधियों को ठिकाने लगा दिये थे, प्रतापगढ़ के नए एसपी डॉ अनिल कुमार। बेहद ईमानदार IPS माने जाते हैं, डॉ अनिल कुमार। देखना होगा कि नए कप्तान साहेब प्रतापगढ़ जनपद की पिच पर किस तरह की बैटिंग करते हैं ? फिलहाल यह तो आने वाला समय ही तय करेगा कि कप्तान साहेब अपनी बातों पर कितने गंभीर रहते हुए जिले में कानून का राज कायम रखते हैं या उनके दावे हवा हवाई साबित होते हैं।