बिहार: नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, नई सरकार में मंत्री पदों का बंटवारा हुआ
पटना: बिहार में बीते एक हफ्ते से चल रहे सियासी उथल-पुथल के बाद आज एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने अपने नौवें कार्यकाल के लिए बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें उन्हें उनके साथ 8 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ दी है.
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों के विभागों में बंटवारे की चर्चा है, और इसके अनुसार जेडीयू और बीजेपी कोटे के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो सकता है। इसका मतलब है कि जो विभाग जेडीयू के पास था, उसमें जेडीयू को अधिकांश विभाग रखने की संभावना है, और बीजेपी कोटे के तहत आने वाले सभी विभागों पर भी बातचीत हो रही है.
जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार को गृह विभाग का पुनर्निर्देशन हो सकता है, जबकि सम्राट चौधरी को नगर विकास और पथ निर्माण विभाग, विजय सिन्हा को स्वास्थ्य और ग्रामीण कार्य विभाग, विजय चौधरी को संसदीय कार्य और वित्त विभाग, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास कार्य विभाग, प्रेम कुमार को कृषि विभाग, और विजेंद्र यादव को ऊर्जा विभाग मिल सकता है। इसके अलावा, संतोष कुमार सुमन और सुमित सिंह को भी किसी बड़े विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
सूत्रों के अनुसार, बिहार में कैबिनेट का विस्तार 5 फरवरी के पहले होने की संभावना है, और नई सरकार ने इसे तेजी से करने का निर्णय लिया है।