भाजपा में कोई नहीं ले रहा था हार की जिम्मेदारी, राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार मिली है। करारी हार के बाद से संगठन और सरकार के बीच खींचतान मची है। इस बीच राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सोनम किन्नर ने एक बड़ा कदम उठाया है। सोनम किन्नर ने राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।सोनम के अनुसार चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है,लेकिन अभी सरकार की तरफ से इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। सोनम किन्नर ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को इस्तीफे की पेशकश की है।
सोनम किन्नर ने कही ये बात
सोनम किन्नर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा था तो उसकी जिम्मेदारी मैं लेती हूं।अब मैं संगठन में कार्य करूंगी,सरकार में नहीं,संगठन सरकार से बड़ा है।सोनम ने कहा कि सरकार में बैठे अधिकारी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं करते हैं।बता दें कि सोनम किन्नर हमेशा से ही अफसरशाही के खिलाफ मुखर रही हैं।सोनम शुरू से ही योगी सरकार की बुल्डोजर कार्रवाई के खिलाफ भी आवाज उठाती रही हैं।
कौन हैं सोनम किन्नर
बताते चलें कि योगी सरकार ने राज्य के जाने-माने किन्नर चेहरे सोनम किन्नर को उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड (उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड) का उपाध्यक्ष बनाया था।सोनम का पूरा नाम किन्नर सोनम चिश्ती है।सोनम अजमेर से संबंध रखती हैं।सोनम यूपी के सुल्तानपुर के किन्नर आश्रम की पीठाधीश्वर हैं।पिछले कई सालों से सोनम समाज में किन्नरों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए काम कर रही हैं।इसके अलावा वह सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती हैं।भाजपा में आने से पहले सोनम समाजवादी पार्टी में थीं।