नोमान पहले था बेरोजगार,फिर बनवाने लगा पासपोर्ट,अब बन बैठा जासूस,जा चुका है चार बार पाकिस्तान

शामली।उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना के बेगमपुर मोहल्ला का रहने वाला नोमान इलाही पहले बेरोजगार था तो पिता की दुकान पर बैठकर पासपोर्ट बनवाने का काम करता था। नोमान के पिता अहसान पासपोर्ट बनाने,आधार ठीक कराने और प्रिंट आउट निकालने का काम करते थे।पिता के साथ नोमान भी पासपोर्ट बनवाने लगा।पिता की मौत के बाद नोमान ये काम तो बखूबी संभाल लिया,लेकिन चंद पैसों के लालच में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ गया और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने लगा।

पासपोर्ट बनाते-बनाते बन गया पाकिस्तान का जासूस

जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि पासपोर्ट सेवा के बहाने नोमान ने सऊदी अरब,पाकिस्तान और अन्य देशों में जाने वाले लोगों के दस्तावेज बनवाए।इस दौरान नोमान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट इकबाल काना के संपर्क में आया।नोमान जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से फर्जी या संदिग्ध पासपोर्ट भी बनवा रहा था।शुक्रवार को जब पानीपत क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम नोमान को लेकर कैराना पहुंची तो उसके घर से आठ पासपोर्ट बरामद किए गए।

चार बार नोमान गया पाकिस्तान

नोमान 2017 से पहले चार बार पाकिस्तान जा चुका है। पाकिस्तान में नोमान की बुआ और मौसी रहती हैं,लेकिन जांच एजेंसियों को शक है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि इन यात्राओं की आड़ में नोमान आईएसआई हैंडलरों से मिलता रहा हो और देश विरोधी गतिविधियों के निर्देश प्राप्त करता रहा हो। वहीं नोमान की बहन का कहना है कि पाकिस्तान में रिश्तेदारों से डेढ़ माह पहले एक आमंत्रण को लेकर बात हुई थी।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सबसे ज्यादा सक्रिय रहा आईएसआई नेटवर्क

पूछताछ में नोमान ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान की आईएसआई सबसे ज्यादा सक्रिय थी।सेना की गतिविधियों से लेकर संवेदनशील ठिकानों की जानकारी उसे मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए भेजी जाती थी। शक है कि अन्य एजेंट भी इस नेटवर्क का हिस्सा हैं।

याहिया का दर्द,ताया की बदनामी का बोझ अब हमारे सिर

आईएसआई एजेंट इकबाल काना के छोटे भाई अफजाल की चौक बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान है,जबकि घर नवीन नगर कॉलोनी में है।नोमान के संपर्क में रहे आईएसआई एजेंट इकबाल काना का भतीजा याहिया कहता है कि 30 साल पहले ताया पाकिस्तान चला गया था,लेकिन हर बार परिवार को शक की निगाह से देखा जाता है।हमें बार-बार पूछताछ का सामना करना पड़ता है, जबकि हम उसका चेहरा तक नहीं पहचानते। बता दें कि आतंकी इकबाल काना का संबंध भी कैराना से है।

इकबाल काना कभी अपने पिता के साथ कैराना में केले का ठेला लगाता था।फिर पासपोर्ट और वीजा बनवाने का काम शुरू कर दिया और लोगों को पाकिस्तान का वीजा भी दिलवाने लगा।धीरे-धीरे इकबाल तस्करी से जुड़ गया और फिर 1995 के बाद परिवार समेत पाकिस्तान चला गया। पाकिस्तान में आतंकी बनकर भारत के खिलाफ साजिश रचने लगा।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     मुंबई एयरपोर्ट से एन‌आईए ने आईएस‌आईएस स्लीपर सेल के दो भगोड़े आतंकियों को किया गिरफ्तार,6 लाख का था इनाम     |     सपा ने सोशल मीडिया एकाउंट से की ब्रजेश पाठक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, हजरतगंज थाने पर एफआईआर दर्ज     |     सोफिया कुरैशी विवाद पर कूदीं रजनी,सपा नेता रामगोपाल को दिखाया आईना,कहा- इससे दिखता है कि उनकी सोच कितनी संकीर्ण है     |     औरंगजेब,राणा सांगा से लेकर सोफिया-व्योमिका तक,सपा के बयानवीरों की फिसल रही जुबान या कुछ और है कहानी     |     ससुर के साथ भागी बहू,पति ने कहा-ढूंढने वाले को मिलेगा 20 हजार का इनाम     |     नोमान पहले था बेरोजगार,फिर बनवाने लगा पासपोर्ट,अब बन बैठा जासूस,जा चुका है चार बार पाकिस्तान     |     लखनऊ के चारबाग के मोहन होटल में लगी भीषण आग, 17 कमरों में फंसे 30 लोग     |     सपा सरकार में थी बिजली चोरी की खुली छूट,थानेदार छोड़ देता था कुर्सी,सपा सांसद आदित्य का वीडियो वायरल     |     हाईवे पर बनी पुलिस पिकेट में घुसी डीसीएम, भवन ध्वस्त, कई बाइकें क्षतिग्रस्त     |     डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा पर किया पलटवार,दिवंगत माता-पिता पर टिप्पणी से हैं आहत,डिंपल से पूछा सवाल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000