लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया हुई सम्पन्न, 26 अप्रैल को डाले जायेंगे 88 सेटों पर वोट
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई। नोटिफिकेशन 28 मार्च को किया गया था। नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक की गई। आज नामांकन प्रपत्रों की वैधता की जाँच होगी जिसे स्क्रूटनी कहा जाता है। नाम वापसी 8 अप्रैल को होगी जिसके बाद बचे वैध उम्मीदवारों को सिम्बल दे दिया जायेगा।
दूसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होने हैं, उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा बाहरी मणिपुर सीट का एक हिस्सा शामिल है। चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की कल आखिरी तारीख थी। वहीं 5 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर में स्क्रूटनी 6 अप्रैल को होगी। इस चरण के दौरान बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र (Outer Manipur Lok Sabha constituency) के एक हिस्से में भी मतदान होगा। बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को पहले चरण के लिए जारी गजट अधिसूचना में शामिल की गई थी। बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। निर्वाचन क्षेत्र की 13 विधानसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा और चुनाव परिणाम 4 जून को आयेंगे।