सरकारी नौकर नहीं, प्यार करने वाला चाहिए, रिश्ता तोड़कर पिकअप ड्राइवर संग हुई फरार
राजस्थान के चुरू जिले की एक प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में है। इस कहानी को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। हर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी की शादी ऐसे परिवार में हो जहां बेटी की जिंदगी हंसी खुशी से गुजरे और आर्थिक रूप से कभी कोई कमी ना आए। सोचिए अगर सरकारी नौकरी वाला दूल्हा मिल जाए, लेकिन लड़की सरकारी नौकरी वाले से शादी करने के बजाय एक पिकअप ड्राइवर से शादी करने की जिद करने लगे तो क्या होगा। यही हुआ चुरू जिले में ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक लड़की ने सरकारी नौकरी वाले रिश्तों को ठुकराते हुए पिकअप ड्राइवर से शादी रचा ली। यह कहानी चुरू जिले के सिरसिला गांव की है जो कि दूधवाखारा थाना क्षेत्र में आता है। पिछले दिनों एक युगल एसपी ऑफिस पहुंचा और एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई। प्रेमी युगल ने कहा कि उन दोनों ने अपनी मर्जी से मंदिर में शादी कर ली है। इसकी जानकारी परिवार वालों को लगी तो वे धमकियां देने लगे हैं। लड़की को घर से बाहर निकलने से प्रतिबंध लगा दिया।
साथ ही लड़के और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। प्रेमी युगल बालिग है। ऐसे में एसपी ने स्थानीय थाना पुलिस को प्रेमी जोड़े की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं और परिवार वालों को पाबंद किया है कि वे प्रेमी युगल के साथ कोई हरकत ना करें। सिरसला गांव की रहने वाली 24 वर्षीय पार्वती 7 जुलाई को घर से अचानक गायब हो गई। परिवार वालों ने काफी तलाश किया लेकिन जब पार्वती का कहीं पता नहीं चला तो दूधवाखारा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लड़की तलाश में जुटी रही। इसी दरमियान पार्वती अपने प्रेमी योगेन्द्र के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गई। पार्वती और योगेंद्र ने कहा कि 7 जुलाई को ही उन्होंने एक मंदिर में शादी कर ली है। दोनों पिछले 7-8 साल से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। दोनों ने अपनी मर्जी से शादी करने का निर्णय लिया था।
लेकिन परिवार वाले जान के दुश्मन बने हुए हैं। पुलिस ने प्रेमी युगल को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। पार्वती के पिता ने थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि एक लड़के ने बहला फुसलाकर उसकी बेटी को भगा दिया है। पार्वती के पिता के मुताबिक उन्होंने अच्छे परिवार में बेटी की शादी करनी चाही। सरकारी नौकरी के कई रिश्ते भी आए। जलदाय विभाग के कर्मचारी, केमेस्ट्री के टीचर और आर्मी के जवान सहित कई अच्छे रिश्ते आए। पिता सरकारी नौकरी वाले से बेटी की शादी कराना चाहते थे लेकिन बेटी हर बार मना करती रही। बाद में जब बेटी ने एक पिकअप ड्राइवर से शादी करने की इच्छा जाहिर की तो घरवालों ने विरोध किया। इसके बाद 7 जुलाई को लड़की घर छोड़कर चली गई।