जेल में मिले उमर और अब्बास उत्तरप्रदेशकासगंज मुख्तार की मौत के बाद जेल में मिले उमर और अब्बास, कैमरे के सामने बताया क्या हुई बात By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Apr 4, 2024 659 कासगंज। माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद हैं। मंगलवार को अब्बास से मुलाकात करने भाई उमर अंसारी और पत्नी निकहत पहुंचीं। मुलाकात के बाद उमर ने बताया कि मुलाकात हो गई। वे स्वस्थ हैं, रोजा रख रहे हैं। जमानत का प्रयास चल रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है। उम्मीद है जल्द ही जमानत हो जाएगी। बता दें कि जेल में बंद अब्बास अंसारी को परिजन से मिलने का इंतजार था। पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार घर से कोई अब्बास से मिलने पहुंचा। इससे पहले अब्बास के वकील उनसे मिले थे। सुबह पत्नी निकहत अपने देवर उमर के साथ कासगंज जेल पहुंचीं। यहां दोनों ने अब्बास से मिलने के लिए पर्ची लगाई। अब्बास से मिलने के लिए दोपहर 1.30 बजे का समय दिया गया था। तय समय पर दोनों अब्बास से मिले।जेल से निकलने के बाद उमर ने मीडिया से बातचीत में ज्यादा कुछ तो नहीं कहा, लेकिन उमर ने जल्द ही अब्बास को जमानत मिलने की बात कही। samachar 659 Share