ट्रेन में टिकट मांगने पर टीटीई को कहा कुत्ता, SO साहब सिंह समेत चार पुलिसकर्मी ने टीटी से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
प्रयागराज जीआरपी में टीटीई ने की लिखित शिकायत एसओ के नेतृत्व में जीआरपी फतेहपुर की टीम ने बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस (20404) के ए2 कोच में तीन ऑन-बोर्ड टीटीई के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जब टीटीई ने उन्हें टिकट नहीं होने के कारण कोच छोड़ने के लिए कहा।ट्रेन में पुलिसकर्मी को टिकट मांगना इतना नागंवारा लगा कि उसने टीटीई की पिटाई कर दी। यही नहीं टीटीई का कालर पकड़ते हुए उसको घसीटा और कुत्ता तक कहा। मामला बीकानेर से प्रयागराज आ रही 20404- प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस का है। दरअसल, बीकानेर से प्रयागराज जा रही ट्रेन में जीआरपी फतेहपुर की टीम सवार हुई। जीआरपी की टीम के सदस्य एसओ साहब सिंह के साथ ए2 कोच में सवार हो गए। वहां पर मौजूद टीटीई ने उनसे टिकट मांगा तो उन्होंने बदसलूकी शुरू कर दी।
इसी दौरान दो अन्य टीटी भी कोच में पहुंच गए। एसओ साहब सिंह के साथ चार पुलिसकर्मियों ने तीन ऑन बोर्ड टीटीई से टिकट मांगने के बाद कथित तौर पिटाई कर दी। टीटीई की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि फतेहपुर जीआरपी टीम ने उन्हें कुत्ता कहकर संबोधित किया। इसके बाद घसीटकर फतेहपुर स्टेशन पर उतारने लगे। इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर पर अब वायरल हो रहा है।टीटीई की पिटाई मामले में अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रयागराज जीआरपी के एसपी अष्टभुजा सिंह ने आरोपी एसओ को हटा दिया है।
प्रयागराज जीआरपी के सीओ को मामले की जांच के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन भेजा गया है। टीटीई की ओर से आरोप लगाया कि जीआरपी के एसओ समेत चार पुलिसकर्मी बिना ए2 कोच में चढ़ गए थे। उनसे टिकट मांगा तो उन्होंने हमें कुत्ता कहा। इसका विरोध करने पर जीआरपी एसओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट का वीडियो लोगों ने बनाना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऑन बोर्ड टीअीई की ओर से प्रयागराज जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।